21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा चोर की अफवाह से परेशान रहे लोग

धनबाद : पीएमसीएच में बच्चा चोर की अफवाह से परिजन परेशान रहे. मामला गायनी विभाग का है. इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से नहीं की गयी है. 26 जनवरी की रात करीब 11.30 बजे वार्ड में बच्चा चोर घूमने की अफवाह फैल गयी थी. इसकी शुरुआत सिजुआ निवासी गजाला परवीन ने की. उसका कहना था […]

धनबाद : पीएमसीएच में बच्चा चोर की अफवाह से परिजन परेशान रहे. मामला गायनी विभाग का है. इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से नहीं की गयी है. 26 जनवरी की रात करीब 11.30 बजे वार्ड में बच्चा चोर घूमने की अफवाह फैल गयी थी. इसकी शुरुआत सिजुआ निवासी गजाला परवीन ने की. उसका कहना था कि उसका बच्चा रो रहा था. तभी एक महिला आयी और बच्चे को चुप कराने के लिए लेने लगी.

लेकिन उसने बच्चा देने से इनकार कर दिया. इसके बाद परिजनों को जानकारी दी तो परिजन उस महिला को खोजने निकल गये, पर वह कहीं नहीं मिली. इसके बाद वार्ड में बच्चा चोर होने की अफवाह फैल गयी. जानकारी मिलने पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होम गार्ड जवान भी सतर्क हो गये.
सरकारी दफ्तरों में शान से लहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस पर कोयलांचल के विभिन्न सरकारी संस्थानों में तिरंगा लहराया गया. इस दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये. उपायुक्त अमित कुमार ने समाहरणालय, रेड क्रास सोसाइटी भवन में झंडोत्तोलन किया. उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा ने कंबाइंड बिल्डिंग में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम ने अनुमंडल कार्यालय में झंडोत्तोलन किया.
आयकर कार्यालय में संयुक्त आयुक्त एसके मित्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं झंडे को सलामी दी. गांधी सेवा सदन में सचिव गोपालजी ने झंडोत्तोलन किया. विधायक राज सिन्हा ने आवासीय कार्यालय में झंडा फहराया. भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें