धनबादः राज्य सरकार ने धनबाद जिले के तीन डीएसपी का तबादला कर दिया है. इसमें बाघमारा के डीएसपी संजीव कुमार भी शामिल हैं. उन्हें झारखंड जगुआर में इसी पद पर भेजा गया है. जबकि सिमडेगा के एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता को बाघमारा का डीएसपी बनाया गया है. इसके अलावा धनबाद के डीएसपी वन ऐजरा बोदरा को रामगढ़, डीएसपी टू आरएन शर्मा का निगरानी में तबादला हुआ है.
श्री बोदरा की जगह चतरा के डीएसपी अंबर लकड़ा तथा श्री शर्मा की जगह राज कुमार सिन्हा को यहां भेजा गया है. जहां तक बाघमारा डीएसपी संजीव कुमार का सवाल है तो स्थानीय जेवीएम विधायक ढुल्लू महतो ने उनके खिलाफ मोरचा खोल रखा था. हालांकि वह तीन साल से लंबे समय से यहां पदस्थापित थे. उनका टर्म पूरा हो गया था.