धनबाद : धनबाद में शुक्रवार को दिन भर सर्द हवाएं चलीं. इस वजह से ठंड बढ़ गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, 14 जनवरी तक आसमान साफ रहेगा. हालांकि, सुबह के वक्त धुंध रह सकती है. विभाग के अनुसार, धनबाद का अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान सामान्य से करीब दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम चल रहा है.
धनबाद का न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आनेवाले दो-तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी. कई स्थानों पर शीतलहर चलेगी. बच्चों और बुजुर्गों को विशेष हिफाजत की जरूरत होगी.