पाथरडीह : सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौंरा स्टेशन रेलवे फाटक के समीप नशे में धुत नगीना बाजार निवासी विक्रांत बाउरी, पुष्पांतो बाउरी और उसके कुछ साथियों ने चंदनकियारी थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी धनंजय ठाकुर व उसके दोस्त मिंटू दत्ता की पिटाई कर दी. मारपीट में मिंटू घायल हो गया.
Advertisement
पाथरडीह : नशे में धुत युवकों ने दो को पीटा
पाथरडीह : सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौंरा स्टेशन रेलवे फाटक के समीप नशे में धुत नगीना बाजार निवासी विक्रांत बाउरी, पुष्पांतो बाउरी और उसके कुछ साथियों ने चंदनकियारी थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी धनंजय ठाकुर व उसके दोस्त मिंटू दत्ता की पिटाई कर दी. मारपीट में मिंटू घायल हो गया. घटना मंगलवार की है. स्थानीय […]
घटना मंगलवार की है. स्थानीय दुकानदारों के बीच-बचाव करने पर दोनों युवकों की जान बची. घटना की जानकारी सुदामडीह पुलिस को दी गयी. थाना का गश्ती दल मौके पर पहुंचा, तब तक आरोपी भाग निकले थे. पीड़ित धनंजय ठाकुर ने सुदामडीह थाना में लिखित शिकायत की है.
उन्होंने कहा है कि वह अपने पुत्र को ट्यूशन के लिए छोड़ने नगीना बाजार आये थे. ट्यूशन छोड़कर अपने मित्र के साथ बाइक से जा रहे थे, तभी विक्रांत, पुष्पांतो और उसके सहयोगियों ने नशे में बाइक रोक कर गाली-गलौज तथा मारपीट की. इस दौरान बाइक गिराकर क्षतिग्रस्त भी कर दी. दुकानदारों ने बताया कि युवकों का मन इस कदर बढ़ गया है कि आये दिन शराब पीकर राहगीरों से किसी न किसी बहाने गाली-गलौज व मारपीट करते हैं.
शिकायत मिलने पर भी पुलिस इस पर ध्यान नहीं देती है. राहगीर उनकी अधिक संख्या देख विरोध नहीं करते हैं और चुपचाप चले जाना ही ठीक समझते हैं. इस कारण उनका मन बढ़ता जा रहा है. सुदामडीह थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि पीड़ित से लिखित शिकायत मिली है. आरोपियों की खोजबीन जारी है. कार्रवाई की जायेगी.
सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौंरा स्टेशन रेलवे फाटक के समीप की घटना
चंदनकियारी के मानपुर के रहनेवाले हैं पीड़ित
मनबढ़ू युवकों की करतूत से आजिज हैं स्थानीय लोग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement