22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : आज की रात झूम-झूम जरा आज की रात फिर न आयेगी

जाते हुए साल की विदाई और नववर्ष के अभिनंदन को तैयार कोयलांचल क्लबों व होटलों में शाम से सजेगी महफिल बॉलीवुड कलाकार दिखायेंगे जलवा धनबाद : कोयलांचल आज नववर्ष के जश्न में डूब जायेगा. 31 दिसंबर की रात 2019 की विदाई और 2020 के स्वागत के लिए क्लबों व होटलों में व्यापक तैयारी की गयी […]

जाते हुए साल की विदाई और नववर्ष के अभिनंदन को तैयार कोयलांचल
क्लबों व होटलों में शाम से सजेगी महफिल
बॉलीवुड कलाकार दिखायेंगे जलवा
धनबाद : कोयलांचल आज नववर्ष के जश्न में डूब जायेगा. 31 दिसंबर की रात 2019 की विदाई और 2020 के स्वागत के लिए क्लबों व होटलों में व्यापक तैयारी की गयी है. कहीं बॉलीवुड कलाकारों की महफिल सजेगी तो कहीं लाइट म्यूजिक के साथ कैंडल लाइट डिनर की व्यवस्था है.
धनबाद क्लब में ग्लैक्सी नाइट का कार्यक्रम रखा गया है. अत्यधिक ठंड को देखते हुए क्लबों में थर्मोस्टेटिक वेदर प्रूफ पंडाल तैयार किये गये हैं. बॉलीवुड की मशहूर सिंगर आस्था गिल ग्लैक्सी नाइट का मुख्य आकर्षण होंगी. सैमी की एंकरिंग व महिला डीजे ख्याती की धुन पर इंटरनेशनल डांस ट्रूप क्रेसेंडो कार्यक्रम को रंगीन बनायेंगे. वहीं यूनियन क्लब में टीवी एक्ट्रेस लीना जुमानी का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होगा.
इंडियन आइडल सीजन-5 की प्रतिभागी सिंगर टिया कर के साथ मॉडल व रेडियो प्रेजेंटर पूजा सिंह भी आ रही हैं. डीजे रियो के साथ बैले डांसर एवं इंटरनेशनल डांस ट्रूप खूब जलवा बिखरेंगे. जगलर व फायर ड्रिंक्स भी खास आकर्षण होंगे. वहीं होटल सेवेंटिन डिग्री, स्काइलार्क, कुकुन व सोनोटेल में खास डिस के साथ कैंडल लाइट डिनर की व्यवस्था है. पार्क लेन व वेड लॉक रिसॉर्ट में विशेष कार्यक्रम रखा गया है.
छलकेगी दो करोड़ की शराब : नववर्ष के जश्न को रंगीन बनाने के लिए क्लब व होटलों में खुलकर जाम छलकेंगे. उत्पाद विभाग की माने तो नववर्ष में शराब की बिक्री तीन गुणा बढ़ जाती है. खास तौर पर क्लबों व होटलों में शराब की जबरदस्त डिमांड रहती है. इसके अलावा जगह-जगह नववर्ष पार्टी होती है. अनुमान के अनुसार नववर्ष पर लगभग दो करोड़ की शराब बिकेगी.
नववर्ष को ले बिरसा मुंडा पार्क व राजेंद्र सरोवर में भीड़ उमड़ रही है. सोमवार को भी बिरसा मुंडा पार्क में भारी भीड़ उमड़ी. लोगों ने जमकर मस्ती की और वनभोज का आनंद लिया. किसी ने टॉय ट्रेन की सवारी की तो किसी ने बोटिंग का लुत्फ उठाया. बच्चों ने मिक्की माउस व गुब्बारा बैलून का भरपूर मजा लिया. सोमवार को तीन हजार से अधिक लोग पार्क आये. इधर, राजेंद्र सरोवर में भी भीड़ हो रही है. हालांकि यहां कैटरिंग करने की इजाजत नहीं दी गयी है. लेकिन घर से खाना बनाकर ला सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें