न्यूनतम नौ व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस
Advertisement
तापमान जमीन पर, ठंड आसमान पर
न्यूनतम नौ व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस धनबाद : पिछले दो दिनों मेें तापमान में अचानक आयी गिरावट से पूरा कोयलांचल कपकंपा रहा है. गुरुवार की दोपहर अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शाम ढलते ही लगातार दूसरे दिन भी पारा लुढ़क गया. देर रात पारा नौ डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया […]
धनबाद : पिछले दो दिनों मेें तापमान में अचानक आयी गिरावट से पूरा कोयलांचल कपकंपा रहा है. गुरुवार की दोपहर अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शाम ढलते ही लगातार दूसरे दिन भी पारा लुढ़क गया. देर रात पारा नौ डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. ठंड ने खासकर बुजुर्गों और बच्चों की परेशानी बढ़ा दी है. 24 और 25 दिसंबर को बारिश मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है. उत्तर भारत में भारी हिमपात का असर झारखंड में पड़ रहा है.
जारी रहेगा ठंड का कहर : मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए जारी अनुमान में कहा है कि शनिवार तक ऐसा ही मौसम रहेगा. विभाग के अनुसार रविवार की शाम ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. रात को न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री तक पहुंच जायेगा. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि 24 और 25 को आकाश में बादल रहने और गरज के साथ पानी बरसने की संभावना है.
अलाव ही सहारा, गरीबों को नहीं मिल रही मदद : कड़ाके की ठंड में जहां लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गरीब, बेसहारा लोग अलाव के ही भरोसे हैं. अब तक प्रशासन या कोई सामाजिक संस्था उनकी मदद के लिए सामने नहीं आयी है. ऐसे में फुटपाथ पर रहने वालों, रिक्शा चालकों आदि को काफी परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement