पीड़ित ने सिटी एसपी से लगायी न्याय की गुहार
Advertisement
दुकान बेचने के नाम पर 19 लाख रुपये की ठगी
पीड़ित ने सिटी एसपी से लगायी न्याय की गुहार दुकान गिरवी रख लिये थे रुपये लिखित कागज बनाने गया तो मुकर गया आरोपी धनबाद : दुकान बेचने के नाम पर अंसार नगर निवासी मो आशिक ने 19 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है. उन्होंने मामले की शिकायत सिटी एसपी व बैंक मोड़ थाना […]
दुकान गिरवी रख लिये थे रुपये
लिखित कागज बनाने गया तो मुकर गया आरोपी
धनबाद : दुकान बेचने के नाम पर अंसार नगर निवासी मो आशिक ने 19 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है. उन्होंने मामले की शिकायत सिटी एसपी व बैंक मोड़ थाना में की है.
बताया कि बैंक मोड़ के उर्मिला टावर स्थित भवानी मोटर दुकान के मालिक बसंत चुनीलाल मोंबिया और उसके बेटे हर्ष मोंबिया व पार्थ मोंबिया ने पैसे की जरूरत बताते हुए अपनी दुकान उनके पास गिरवी रखने की बात कही थी. दोस्ताना रिश्ता होने के कारण मो. आशिक ने उन्हें 19 लाख रुपये दे दिये, मगर दुकान के कागजात नहीं बनवाये.
बाद में जब वह कागजात बनवाने गये तो उन लोगों ने आज कल कह कर टालना शुरू कर दिया. गत 17 नवंबर 2019 को जब उन्होंने उन लोगों से पैसे लौटाने या दुकान के कागजात बनवाने को कहा तो उन लोगों ने मो आशिक के साथ गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी.
इसके बाद मो आशिक ने इसकी शिकायत बैंक मोड़ थाना में की. इस पर पुलिस ने आरोपी बाप- बेटों को हिरासत में लिया था. मगर बाद में दोनों पक्षों ने समझौता होने पर उन्हें छोड़ दिया गया था. मो आशिक ने बताया कि आरोपियों ने अब तक उनके पैसे नहीं लौटाये हैं. ऊपर से उन लोगों ने दुकान के नाम पर 70 लाख रुपये का लोन भी ले रखा है. भागने की तैयारी कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement