धनबाद/धनसार : बरमसिया शनि मंदिर के पास बुधवार की शाम सात बजे वासेपुर आरा मोड़ निवासी शेरू खान (32) पर जानलेवा हमला किया गया. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है. उसे पीएमसीएच ले जाया गया, जहां से उसे निजी अस्पताल में भेज दिया गया. शेरू खान वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के भांजे गोपी खान के गैंग का है. टुन्ना हत्याकांड में हाल ही में वह जेल से बेल पर निकला है. हमले में अमित गुप्ता (भाजपा कार्यकर्ता), जग्गू पासवान, रिंकू खान, तारकेश्वर और राजेश रवानी सहित पांच छह अन्य लोगों का नाम आ रहा है.
Advertisement
वासेपुर गैंग के युवक पर हमला, फायरिंग
धनबाद/धनसार : बरमसिया शनि मंदिर के पास बुधवार की शाम सात बजे वासेपुर आरा मोड़ निवासी शेरू खान (32) पर जानलेवा हमला किया गया. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है. उसे पीएमसीएच ले जाया गया, जहां से उसे निजी अस्पताल में भेज दिया गया. शेरू खान वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के भांजे गोपी […]
पुलिस ने बताया कि शेरू मारुति से दहुआटांड़ की ओर से आ रहा था. बरमसिया शनि मंदिर के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया और गाड़ी से निकाल कर उस पर ताबड़तोड़ रॉड से वार करने लगे. इस दौरान शेरू खान ने अपने पास रखी पिस्टल से फायरिंग की, लेकिन गोली किसी को लगी नहीं. एक गोली मिस कर गयी. घटनास्थल से एक खोखा और एक मिस गोली मिली है.
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि शेरू कुछ ही दिन पूर्व टुन्ना हत्याकांड में बेल पर बाहर हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के घर पर छापामारी की है. सभी अपने घर से फरार मिले हैं. पुलिस शेरू खान के साथ घटनास्थल पर मौजूद उसके दोस्त मोजबिल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना की खबर मिलते ही सिटी एसपी आर रामकुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार, बैंक मोड़ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, धनसार थाना प्रभारी भिखारी राम पहुंचे और छानबीन की. घटनास्थल पर काफी खून गिरा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement