धनबाद : इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस(गाड़ी संख्या 22911) का पारसनाथ स्टेशन पर ठहराव समय में वृद्धि कर दी गयी है. अभी तक यह ट्रेन पारसनाथ स्टेशन पर दो मिनट रुकती थी, लेकिन अब इसका ठहराव पांच मिनट कर दिया गया है.
अब इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस पारसनाथ स्टेशन 01.14 बजे पहुंचेगी और 01.19 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. ऐसे में इस ट्रेन से उतरने व चढ़ने वाले यात्रियों को तीन मिनट ज्यादा समय मिलेगा और वे आराम से ट्रेन में चढ़ और उतर पायेंगे.