लोदना/अलकडीहा : लोदना ओपी क्षेत्र की कुजामा कोलियरी की बंद लिब्रा आउटसोर्सिंग परियोजना में अवैध उत्खनन के दौरान रविवार की सुबह ओबी गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी. घटना के बाद कोयला निकालने वालों में अफरातफरी मच गयी. हादसे में कोयला चोरी करनेवाले मुहाने से कोयला निकाल रहे थे.
Advertisement
अवैध उत्खनन में चाल धंसी एक की मौत, महिला घायल
लोदना/अलकडीहा : लोदना ओपी क्षेत्र की कुजामा कोलियरी की बंद लिब्रा आउटसोर्सिंग परियोजना में अवैध उत्खनन के दौरान रविवार की सुबह ओबी गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी. घटना के बाद कोयला निकालने वालों में अफरातफरी मच गयी. हादसे में कोयला चोरी करनेवाले मुहाने से […]
इसी दौरान चाल धंस गयी. ओबी हटाने में विलंब होने के कारण घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घायल महिला को झरिया के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. परियोजना के मुहाने के समीप पड़ा कोयला डस्ट व कोयला घटना की गवाही दे रहा था.
सूचना मिलने पर लोदना ओपी के सअनि सुरसंग सागा व कुजामा कोलियरी के सेफ्टी अधिकारी केएन जासवाल घटनास्थल पर पहुंचे. श्री जासवाल ने पुलिस को बताया कि पहले अवैध उत्खनन होता था. तीन-चार दिन पहले ही मुहानों की भराई करायी गयी थी. किसी ने झूठी खबर फैला दी है. याद रहे कि परियोजना में पूर्व में भी ऐसी घटना घट चुकी है. नदी पार कुजामा व लिलोरीपथरा के युवकों की इसमें मौत हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement