भौंरा : पूर्वी झरिया क्षे त्र की भौंरा साउथ कोलियरी की फोर ए पैच आउटसोर्सिंग परियोजना से उड़ने वाले धूल-कण के चलते वायु प्रदूषण फैल रहा है. स्थित दिन-ब-दिन भयावह होती जा रही है. समस्या की गंभीरता को देख लोग एक बार फिर आंदोलन को सुगबुगाने लगे लगे हैं. रविवार को भौंरा की जहाजटांड़ बस्ती में जन सम्मेलन का आयोजन किया गया.
Advertisement
पूर्वी झरिया क्षेत्र की साउथ कोलियरी की फोर ए पैच आउटसोर्सिंग परियोजना से फैल रहा प्रदूषण
भौंरा : पूर्वी झरिया क्षे त्र की भौंरा साउथ कोलियरी की फोर ए पैच आउटसोर्सिंग परियोजना से उड़ने वाले धूल-कण के चलते वायु प्रदूषण फैल रहा है. स्थित दिन-ब-दिन भयावह होती जा रही है. समस्या की गंभीरता को देख लोग एक बार फिर आंदोलन को सुगबुगाने लगे लगे हैं. रविवार को भौंरा की जहाजटांड़ बस्ती […]
इसमें बस्ती के अलावा भौंरा चार नंबर, छह नंबर, सात नंबर के महिला-पुरुष, युवक-युवतियों ने भाग लिया. जन सम्मेलन में कई स्कूलों के छात्र व युवाओं ने खुल कर अपनी समस्या रखी. वक्ताओं ने कहा कि परियोजना से फैलने वाले प्रदूषण जीना मुहाल हो गया है. लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. परियोजना के कारण जहाजटांड़ बस्ती आने-जाने के लिए वैकल्पिक सड़क बनायी गयी है, जो जोखिम भरी है.
भारी मशीनों के आवागमन से लोगों की जान को खतरा बना रहता है. छोटे-छोटे स्कूली बच्चों के भविष्य की चिंता है. मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भी काफी परेशानी होती है. कहा कि परियोजना से प्रभावित भौंरा चार नंबर मुहल्ला के लोगों को अभी तक सुरक्षित स्थान पर नहीं बसाया जा सका है. प्रबंधन फिर भी ब्लास्टिंग कर रहा है. इससे जानमाल का खतरा है.
सप्ताह भर में मांग पूरी करने का आग्रह
जन सम्मेलन में लोगों ने कच्ची सड़क को एक सप्ताह में पक्की करने, सड़क किनारे रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था व सुरक्षा गार्ड तैनात करने की मांग की.
समस्या को लेकर उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, बीसीसीएल के सीएमडी सहित अन्य अधिकारियों को मांग पत्र प्रेषित किया गया. मौके पर खेमलाल महतो, वंदना देवी, सुरेंद्र महतो, कुमारी महतो सरोज, सुमन देवी, पविता देवी, लक्ष्मी देवी, रेणु देवी, बिंदिया देवी, पारू देवी, सुंदरी देवी, मांदू देवी, पूर्णिमा देवी, चंपा देवी, मेंहदी हसन, नसीम, सरफराज, चमटू महतो, बूटन महतो, टुनटुन विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement