धनबाद : पीके राय कॉलेज से स्नातक अजीत कुमार सिंह ने कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में एक करोड़ रुपये जीता. फिलहाल, बिहार कारा सेवा में चयन के बाद जेल अधीक्षक की ट्रेनिंग ले रहे अजीत ने लगभग 14 वर्षों तक धनबाद रेल मंडल में काम किया. मंगलवार को केबीसी में प्रसारित हुए एपिसोड में अजीत ने एक करोड़ इनाम राशि के लिए पूछे गये सवाल का सही जवाब दिया.
श्री कुमार के पिता योगेंद्र प्रसाद (अब स्वर्गीय) बीएसएनएल में कार्यरत थे. उनका आवास विकास नगर सरायढेला में है. उनके बड़े भाई बीएसएनएल धनबाद में लेखा पदाधिकारी हैं. उनकी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय नंबर वन स्टेशन रोड से हुई. स्नातक पीके राय मेमोरियल कॉलेज से किया. इसके बाद एएसएम पद पर चयनित हुए. वर्ष 2002 से 2016 तक धनबाद रेल मंडल में कार्यरत रहे.