बरवापूर्व : गोविंदपुर थाना अंतर्गत फुफआडीह के समीप एनएच टू पर सोमवार को दिनदहाड़े ऑटो रुकवा कर मोटरसाइकिल में सवार दो अपराधियों ने तनवीर आलम नामक व्यक्ति के हाथ से 50 हजार रुपये से भरा थैला झपट लिया.
BREAKING NEWS
ऑटो रुकवा कर रुपयों से भरा थैला छीना
बरवापूर्व : गोविंदपुर थाना अंतर्गत फुफआडीह के समीप एनएच टू पर सोमवार को दिनदहाड़े ऑटो रुकवा कर मोटरसाइकिल में सवार दो अपराधियों ने तनवीर आलम नामक व्यक्ति के हाथ से 50 हजार रुपये से भरा थैला झपट लिया. इस छिनतई को लेकर टेंपो में सवार लोगों ने हो-हल्ला किया, तब तक दोनों अपराधी भागने में […]
इस छिनतई को लेकर टेंपो में सवार लोगों ने हो-हल्ला किया, तब तक दोनों अपराधी भागने में सफल रहे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खड़काबाद के हाजी जैनुल के पुत्र तनवीर आलम भारतीय स्टेट बैंक देवली शाखा से 50 हजार रुपये निकासी कर एक झोला में लेकर अपने जा रहे थे.
इसी दौरान पीछा कर रहे एक मोटरसाइकिल में सवार दो अपराधियों ने फुफआडीह के समीप टेंपो को जबरन रुका कर झोला छीन लिया. तत्काल इस घटना की जानकारी तनवीर आलम ने गोविंदपुर पुलिस को दी. गोविंदपुर के थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने देवली एसबीआइ पहुंच कर घटना की तहकीकात की. तनवीर आलम बाहर काम करते हैं. कुछ दिन पहले वह घर आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement