निरसा/चिरकुंडा : प्रभात खबर के मॉनसून धमाका के तहत सोमवार को निरसा-कुमारधुबी क्षेत्र में कैंप लगाकर लक्की ड्रॉ करवाया गया. निरसा कार्यालय लक्की ड्रॉ में अमन कंडवाल हड़ियाजाम कॉलोनी को डिनर सेट, नवगोपाल मिश्रा पांड्रा व रंजीत कुमार भुईयां बैजना कोलियरी को कॉफी मग, अमित कुमार झा बोलडीह व देवाशीष कुंभकार भलजोड़िया को स्नेक सेट के अलावा सैकड़ों लोगों को छोटा-बड़ा उपहार प्राप्त हुआ.
Advertisement
प्रभात खबर का मॉनसून धमाका, लक्की ड्रॉ में किसी को वाशिंग मशीन तो किसी को डिनर सेट
निरसा/चिरकुंडा : प्रभात खबर के मॉनसून धमाका के तहत सोमवार को निरसा-कुमारधुबी क्षेत्र में कैंप लगाकर लक्की ड्रॉ करवाया गया. निरसा कार्यालय लक्की ड्रॉ में अमन कंडवाल हड़ियाजाम कॉलोनी को डिनर सेट, नवगोपाल मिश्रा पांड्रा व रंजीत कुमार भुईयां बैजना कोलियरी को कॉफी मग, अमित कुमार झा बोलडीह व देवाशीष कुंभकार भलजोड़िया को स्नेक सेट […]
वहीं कुमारधुबी सेंटर में लक्की ड्रॉ में जुनकूदर सीएमडब्लू कॉलोनी निवासी राजेश राउत को वाशिंग मशीन मिली. लायकडीह फिल्टर प्लांट के इंचार्ज कमल गोराईं को स्नेक सेट, पंचमोहली के नारायण दास को हाथ घड़ी मिली, कुमारधुबी के सुभम गुप्ता व पतलाबाड़ी के विश्वजीत महतो को कॉफी मग मिला.
इसके अलावा चिरकुंडा के रामजी शर्मा, बेनागोड़िया के पिंकी राजवार, मनोज महतो, बालक रजवार, बबलू दे, सुनीता देवी, खुशी कर, स्वपन दत्ता, मनोज कुमार, देबू महतो आदि के अलावा सैकड़ों पाठकों को प्राइज़ मिला. मौके पर रविभूषण सिंह, गोपाल चौरसिया, विजय कुमार, प्रियांशु, श्री भगवान, प्रवीण चौधरी, सुरेश पासवान, सुरजीत महतो आदि थे.
सैफुल खलीफ को मिला प्रथम पुरस्कार
निरसा. श्री दुर्गा टीवीएस शोरूम निरसा में दीपावली व धनतेरस पर आयोजित लक्की ड्रॉ का कूपन तीन वर्षीय अर्णव कुमार विश्वकर्मा ने निकाला. इसमें जंगरपुर के सैफुल खलीफ को प्रथम पुरस्कार फ्रीज प्राप्त हुआ, द्वितीय पुरस्कार बंगाल पाड़ा के सचिन कुमार सिंह को एलइडी टीवी व तृतीय पुरस्कार तीन लोगों को कूकर के रूप में दिया गया जो क्रमश: सब्बीर अहमद शिवलीबाड़ी, शिबू गोराईं उदयपुर व लक्खी नारायण सोरेन बरवाडीह को मिला. मौके पर प्रोपराइटर बबलू विश्वकर्मा, राकेश दां, अरुण विश्वकर्मा, रामनाथ तिवारी, जैनुल अंसारी, पिंकी कुमारी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement