झाड़ूडीह मामले का पटाक्षेप
धनबाद : झाड़ूडीह के व्यवसायी प्रदीप झा को 21 अक्तूबर की रात चाकू मार कर घायल कर देने के मामले का धनबाद पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है. पुलिस ने प्रदीप के ही दो पुराने स्टाफ मनीष और रोहित सिंह के अलावा उनके एक अन्य साथी अनिमेष उर्फ अमन को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी जेसी मल्लिक रोड व हाउसिंग कॉलोनी से हुई है.
पुलिस ने इनके पास से लूटे गये 50 हजार रुपये, हमले में प्रयुक्त चाकू और एक पिस्टल भी बरामद किये हैं. पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व प्रदीप के दो स्टाफ मनीष व रोहित को पैसे विवाद के कारण नौकरी से निकाल दिया था. इसके बाद इन लोगों ने बदला लेने की ठानी थी. प्रदीप का इंडक्शन चूल्हा का थोक कारोबार है.
प्रदीप ने ही बताया स्टाफ का नाम : दुर्गापुर मिशन अस्पताल में इलाजरत प्रदीप झा ने ही पुलिस को दोनों स्टाफ का नाम बताया था. उसकी स्थिति में कुछ सुधार हुआ है. पुलिस को दिये गये बयान में उसने बताया था कि वह रोहित और मनीष को पहचानता है. ये दोनों उसके पुराने स्टाफ थे. तीसरे हमलावर को वह नहीं पहचानता है.
अनिमेष ने रुकवायी थी गाड़ी, मनीष ने फेंकी थी मिर्ची: प्रदीप झा की गाड़ी अनिमेष ने रुकवायी थी. प्रदीप उसे नहीं पहचानता था. इतनी देर में मनीष ने उसकी आंख में मिर्ची पाउडर फेंक दिया था. इसके बाद रोहित ने चाकू निकाल कर उस पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरु कर दिया. प्रदीप झा उन लोगों को धक्का देकर वहां से भाग निकला था. बगल के गणेशालय अपार्टमेंट पहुंचने पर उसकी जान बची थी.