बरवाअड्डा : थाना अंतर्गत क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड डोमनपुर मनियाडीह पथ में बुधवार की दोपहर साधोबाद–बरवाडीह काली मंदिर के समीप मालवाहक वाहन 407 वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. डोमनपुर गांव निवासी मंगरू रवानी (25) एवं बागदाहा गांव निवासी गोपाल महतो (40) किसी काम से बाइक(जेएच 10 बीके 1903) से चुटियारो गांव गये थे.
BREAKING NEWS
ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो घायल
बरवाअड्डा : थाना अंतर्गत क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड डोमनपुर मनियाडीह पथ में बुधवार की दोपहर साधोबाद–बरवाडीह काली मंदिर के समीप मालवाहक वाहन 407 वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. डोमनपुर गांव निवासी मंगरू रवानी (25) एवं बागदाहा गांव निवासी गोपाल महतो (40) किसी काम से बाइक(जेएच 10 […]
वापसी के दौरान साधोबाद काली मंदिर के समीप ईंट लदे 407 वाहन(जेएच 10 एच 2879) ने बाइक को धक्का मार दिया. भाजपा नेता नीलकंठ रवानी ने स्थानीय लोगों की मदद से दाेनों घायल युवकों को पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां गोपाल महतो की स्थिति नाजुक बतायी जाती है. उसे पीएमसीएच से जालान अस्पताल ले जाया गया है.
घटना के बाद मौका पाकर 407 वाहन के चालक व खलासी भाग निकले. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement