Advertisement
सांसद पीएन सिंह के पुत्र ने धनबाद सीट से ठोका दावा
कहा : पार्टी टिकट दे तो विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार धनबाद : विधानसभा चुनाव से पूर्व ही धनबाद भाजपा की राजनीति गरमा गयी है. यहां से टिकट को लेकर कई दावेदार सामने आ गये हैं. आज सांसद पीएन सिंह के पुत्र ने भी खुलकर धनबाद से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी है. इसका असर […]
कहा : पार्टी टिकट दे तो विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार
धनबाद : विधानसभा चुनाव से पूर्व ही धनबाद भाजपा की राजनीति गरमा गयी है. यहां से टिकट को लेकर कई दावेदार सामने आ गये हैं. आज सांसद पीएन सिंह के पुत्र ने भी खुलकर धनबाद से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी है. इसका असर आने वाले समय में भाजपा की राजनीति पर पड़ना तय है.
बदल रहा पार्टी का समीकरण : धनबाद भाजपा की राजनीति में अब तक सांसद पीएन सिंह का गुट हावी रहा है. खासकर संगठन पर इस गुट का पलड़ा भारी माना जाता है.
अब तक धनबाद के विधायक राज सिन्हा, सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल सांसद गुट के नजदीकी माने जाते थे. 2014 के चुनाव में भी टिकट वितरण में सांसद ने राज सिन्हा का पक्ष लिया था. सूत्रों के अनुसार इस बार लोकसभा चुनाव के समय से ही दोनों के संबंधों में थोड़ी खटास आयी है. सांसद पुत्र को चुनावी राजनीति मेें उतारने की चर्चा तो पार्टी का एक खेमा बहुत दिनों से कर रहा था, लेकिन इस पर सांसद या उनके पुत्र खुलकर बोलने से बचते रहे थे. धनबाद विधानसभा सीट पर कई नेताओं की नजरें हैं.
वंशवाद नहीं, कार्यकर्ता के नाते मांगेंगे टिकट : गुरुवार को सांसद के बड़े पुत्र प्रशांत सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा टिकट देती है तो धनबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. क्या यह वंशवाद, परिवारवाद का विरोध करने वाली पार्टी में संभव है, के जवाब में उन्होंने कहा कि वे सांसद पुत्र होने के नाते नहीं बल्कि भाजपा कार्यकर्ता होने के आधार पर दावा कर रहे हैं. वैसे पार्टी नेतृत्व का जो आदेश होगा उसका पालन करेंगे.
कई दावेदार हुए सक्रिय : दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री रघुवर दास की 14-15 अक्तूबर को यहां प्रस्तावित जन आशीर्वाद यात्रा को देखते हुए धनबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट के कई दावेदार सक्रिय हो गये हैं. विधायक राज सिन्हा की तरफ से सीएम का रोड शो कराने की तैयारी चल रही है. बाइक रैली भी निकाली जा रही है. शहर में होर्डिंग्स, बैनर लगाये जा रहे हैं. जिला परिषद सदस्य प्रियंका पाल, अमरेश सिंह भी इसकी तैयारियों में लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement