23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले में खेल-तमाशे और झूले आकर्षण का केंद्र

धनबाद : आइये-आइये अपनी किस्तम आजमाइये, पांच रुपये के टिकट पर मुंह मांगा इनाम पाइये…आ गया आप के शहर में जादूगरों का राजा…लड़की हवा में उड़ती है, वहीं लकड़ी का डंडा बन जाता है फूल…ये बाते आप को डीएवी मैदान में प्रवेश करते ही सुनाई देने लगेगी. भीड़ को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए […]

धनबाद : आइये-आइये अपनी किस्तम आजमाइये, पांच रुपये के टिकट पर मुंह मांगा इनाम पाइये…आ गया आप के शहर में जादूगरों का राजा…लड़की हवा में उड़ती है, वहीं लकड़ी का डंडा बन जाता है फूल…ये बाते आप को डीएवी मैदान में प्रवेश करते ही सुनाई देने लगेगी. भीड़ को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बड़े बॉक्स लगाये गये है. वहीं बीच-बीच में नाच का प्रोग्राम चल रहा था.

रविवार की शाम पांच बजे मेला में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. यहां लगे झूले में बैठने के लिए हर कोई उत्साहित था. सबसे अधिक तारामाची में बैठने के लिए कतार लगी थी. हालांकि ऊंचाई से डरने वाले लोग इससे दूरी बनाते दिखे. वे नौका बिहार या फिर ब्रेक डांस में मस्ती करना पसंद कर रहे थे. बच्चों के लिए झूले, छोटा तारामाची, मिक्की माउस, ड्रेगन झूला लगाया गया था.
स्ट्रीट फूड के लोग दीवाने : मेला में आने वाले लोगों की पसंद के अनुसार जगह-जगह पर स्टॉल लगाये गये है. जहां लोग व्यंजनों के चटकारे लेते दिखे. कोई फास्ट फूड तो कोई चाट खाते दिखा. बारिश के बाद भी आइसक्रीम के ठेले व स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगी रही.
मेले में आये झूलों पर महंगाई का असर
इस बार दुर्गा पूजा के मेेले में आये झूलाें पर महंगाई का असर साफ देखने को मिल रहा है. डीएवी मैदान दरी मुहल्ला में लगने वाले झूलों की कीमत प्रति व्यक्ति 50 रुपये तय है. बड़े किसी भी झूले पर झूलने के लिए आप को प्रति व्यक्ति 50 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. जबकि 2018 में झूलों की कीमत 40 रुपये के करीब थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें