धनबाद : धनबाद साउथ साइड स्टेशन से पुराना बाजार झरिया पुल तक सड़क निर्माण और बैंक मोड़ बिरसा चौक से पुराना बाजार पानी टंकी, जोड़ाफाटक रोड होते हुए धनसार तक सड़क चौड़ीकरण की कवायद तेज हो गयी है. उक्त सड़कों के निर्माण के लिए 65 करोड़ के प्रस्ताव को नगर विकास विभाग ने तकनीकी स्वीकृति दे दी है.
Advertisement
साउथ साइड स्टेशन से झरिया पुल तक सड़क निर्माण को तकनीकी स्वीकृति
धनबाद : धनबाद साउथ साइड स्टेशन से पुराना बाजार झरिया पुल तक सड़क निर्माण और बैंक मोड़ बिरसा चौक से पुराना बाजार पानी टंकी, जोड़ाफाटक रोड होते हुए धनसार तक सड़क चौड़ीकरण की कवायद तेज हो गयी है. उक्त सड़कों के निर्माण के लिए 65 करोड़ के प्रस्ताव को नगर विकास विभाग ने तकनीकी स्वीकृति […]
अब कैबिनेट की मंजूरी के बाद सड़क निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. साउथ साइड स्टेशन से सड़क निर्माण के लिए रेलवे से एनओसी पहले ही मिल चुका है.
पुराना बाजार झरिया पुल से स्टेशन तक सड़क बनाने का प्रस्ताव नगर निगम ने एक वर्ष पूर्व तैयार किया था. यह सड़क डीएवी स्कूल के बगल से होते हुए स्टेशन के साउथ साइड में जा कर मिलेगी. इस सड़क के बन जाने से साउथ साइड स्टेशन की उपयाेगिता काफी बढ़ जायेगी. वहीं झरिया, पुटकी, करकेंद व कतरास आदि क्षेत्रों से स्टेशन आने वाले लोगों को गया पुल के जाम से निजात मिलेगा. साथ ही गया पुल का लोड भी कम होगा.
जोड़ाफाटक रोड भी होगा फोरलेन : इसके साथ ही बिरसा मुंडा चौक से जाेड़ाफाटक राेड को भी फाेर लेन किया जाना है. इन सड़कों के निर्माण पर 45 करोड़ रुपये तथा 20 करोड़ रुपये यूटिलिटी शिफ्टिंग आदि पर खर्च होंगे. यह प्रस्ताव पहले ही पारित हो चुका है और डीपीआर काे भी मंजूरी मिल चुकी है.
साउथ साइड स्टेशन की बढ़ेगी उपयाेगिता
झरिया-कतरास से आने वाले लोगों को जाम से मिलेगा निजात
गया पुल का कम होगा लोड
सड़क निर्माण पर 45 और यूटिलिटी शिफ्टिंग पर 20 करोड़ रुपये होगा खर्च
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement