18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीबी एरिया : बंद चानक जलमग्न, पंप डूबे

पुटकी : पीबी एरिया अंतर्गत पीबी प्रोजेक्ट से सटे अरलगड़िया स्थित भागाबांध 6 नंबर बंद चानक पूरी तरह से जलमग्न हो गया. पांच पंप एवं मोटर डूब गये. सूचना मिलते ही जीएम सुबोध प्रसाद, पीबी प्रोजेक्ट के पीओ वीके गोयल, भागाबांध कोलियरी पीओ डीके सिंह, भागाबांध प्रबंधक एमआर मांडवी चानक पहुंचे और स्थिति की जानकारी […]

पुटकी : पीबी एरिया अंतर्गत पीबी प्रोजेक्ट से सटे अरलगड़िया स्थित भागाबांध 6 नंबर बंद चानक पूरी तरह से जलमग्न हो गया. पांच पंप एवं मोटर डूब गये. सूचना मिलते ही जीएम सुबोध प्रसाद, पीबी प्रोजेक्ट के पीओ वीके गोयल, भागाबांध कोलियरी पीओ डीके सिंह, भागाबांध प्रबंधक एमआर मांडवी चानक पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली.

जीएम ने बताया कि शनिवार को अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे खदान में एकाएक पानी भर जाने के कारण खदान में लगे पांच पंप व मोटर डूब गए. जबकि खदान के भीतर कार्यरत लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने बताया कि पानी बढ़ने के तेज रफ्तार तथा पंप डूब जाने के कारण नजदीक के पीबी प्रोजेक्ट समेत एरिया की अन्य कोलियरियों में भी पानी बढ़ने का खतरा बढ़ गया है.
उन्होंने बताया कि स्थिति से निपटने के लिए कुछ लोगों को खदान के भीतर भेजा गया है. इसके साथ एकाएक पानी बढ़ने के कारणों का भी मुआयना किया जा रहा है. विदित हो कि 22 सितंबर 2019 को प्रथम पाली कार्य के दौरान भागाबांध 6 चानक से सटी पीबी प्रोजेक्ट कोलियरी खदान में अचानक गार्डवाल के टूटने के कारण जलस्तर बढ़ने से वहां कार्य कर रहे 9 मजदूर डूबने से बच गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें