28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोड़ापोखर : फेसबुक पर अभद्र धार्मिक पोस्ट को लेकर जोड़ापोखर में हंगामा

जोड़ापोखर : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह में दुर्गापूजा को लेकर फेसबुक में अभद्र पोस्ट किये जाने के बाद काफी हंगामा हुआ. हिंदू संगठनों के समर्थकों ने पोस्ट व टिप्पणी करने वाले डिगवाडीह के महताब व जाफर को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सोमवार रात को जोड़ापोखर थाना में हंगामा किया. पुलिस ने त्वरित […]

जोड़ापोखर : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह में दुर्गापूजा को लेकर फेसबुक में अभद्र पोस्ट किये जाने के बाद काफी हंगामा हुआ. हिंदू संगठनों के समर्थकों ने पोस्ट व टिप्पणी करने वाले डिगवाडीह के महताब व जाफर को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सोमवार रात को जोड़ापोखर थाना में हंगामा किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया. जबकि दूसरे के पिता को थाना लाया. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो मामला शांत हुआ.
सिंदरी डीएसपी प्रमोद केसरी ने बताया कि हिरासत में लिये गये लोगोें से पूछताछ की जा रही है. कांड अंकित कर मंगलवार को आरोपी को जेल भेजा जायेगा. दूसरा आरोपी घर से फरार है.
धनबाद में भी ऐसा ही मामला, गलती मानी :
धनबाद. एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता ने अपने फेसबुक एकाउंट में देवी दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. लोगों की शिकायत पर धनबाद पुलिस ने कुछ ही घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया और थाना लाया. उसने अपनी गलती मानी और पोस्ट को फेसबुक से हटाया. थाना में पीआर बांड भरा कर उसे छोड़ दिया गया.
हमारी भावना आहत हुई : हिंदू संगठन
विहिप, बजरंग दल व भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि फेसबुक पोस्ट व टिप्पणी से उनकी भावना को ठेस पहुंची है. थाना में विहिप के रमेश पांडेय, भाजपा नेता महावीर पासवान, भागा मंडल भाजपा अध्यक्ष उपेंद्र विश्वकर्मा, पार्षद सुजीत कुमार सिंह, उमाशंकर तिवारी, बच्चा गिरि, जगरनाथ आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें