सीने और सिर में दर्द, भूलने की शिकायत, हो रही है जांच
Advertisement
विधायक संजीव सिंह जांच के लिए पीएमसीएच के सीसीयू में भर्ती
सीने और सिर में दर्द, भूलने की शिकायत, हो रही है जांच लग सकता है एक-दो दिन का वक्त, रखा गया है सीसीयू में धनबाद :धनबाद जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह को जांच के लिए शनिवार को पीएमसीएच लाया गया. उन्हें सीने और सिर में दर्द तथा भूलने की शिकायत है. न्यायालय के […]
लग सकता है एक-दो दिन का वक्त, रखा गया है सीसीयू में
धनबाद :धनबाद जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह को जांच के लिए शनिवार को पीएमसीएच लाया गया. उन्हें सीने और सिर में दर्द तथा भूलने की शिकायत है. न्यायालय के आदेश पर संजीव सिंह दोपहर करीब 12.35 बजे अस्पताल पहुंचे. उन्हें सीधा अस्पताल अधीक्षक डॉ. एचके सिंह के कार्यालय ले जाया गया.
यहां आउटडोर के मेडिसीन के चिकित्सकों की टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. इसके बाद उन्हें इसीजी के लिए सीसीयू में ले जाया गया. शाम तक विभिन्न जांच की प्रक्रिया चली. उन्हें जांच पूरी होने तक उसी वार्ड में रखा गया है.
संभवत: एक-दो दिन का वक्त लग सकता है.
जो जांच होनी है : चेस्ट पेन के लिए चेस्ट एक्स-रे, ब्लड टेस्ट, इसीजी. सिरदर्द के लिए सिटी स्कैन. भूलने की बीमारी के लिए मनोचिकित्सक से जांच.
न्यूरो के नहीं है चिकित्सक : पीएमसीएच में न्यूरो सर्जन नहीं है. इसकी जांच पीएमसीएच में नहीं हो पायेगी. बाकी जांच अस्पताल में की जा रही है.
जेल से अस्पतला तक समर्थकों का लगा रहा जमावड़ा : जेल से शनिवार को उन्हें पीएमसीएच भेजा गया. इसकी जानकारी विधायक के समर्थकों को मिलने के बाद जेल गेट पर ही भीड़ लग गयी थी. कोई बाइक तो कोई चार चक्का वाहन से पहुंचे थे. जेल गेट से निकलते ही उनके समर्थक आगे पीछे होकर उनके साथ अस्पताल पहुंच गये. उनके साथ अस्पताल में समर्थक भी डटे रहे.
खुद चल कर आये और स्ट्रेचर पर लेट कर निकले : कड़ी सुरक्षा व समर्थको के साथ वह अस्पताल के गायनी वार्ड के समीप स्थित मुख्य गेट के बाहर पहुंचे. यहां से पैदल चल कर अधीक्षक डॉ. एचके सिंह के कार्यालय पहुंचे. 10 मिनट के बाद मेडिसीन के दो चिकित्सक कार्यालय में पहुंचे. 15 मिनट के बाद स्ट्रेचर को कार्यालय के अंदर ले जाया गया. उसमें लेट कर संजीव सिंह बाहर निकलने. सुरक्षा के बीच उन्हें सीसीयू में ले जाया गया.
बाहर से मंगवायी गयी दवा : विधायक के लिए अस्पताल में दवा उपलब्ध नहीं थी. उनके समर्थकों को दवा की पर्ची पकड़ा दी गयी. पर्ची मिलने के बाद समर्थक दवा लेने के लिए दौड़ पड़े. बाहर की मेडिकल दुकान से दवा लाकर दी गयी.
वर्जन
सीने व सिर में दर्द और मनोरोग की शिकायत है. मेडिकल बोर्ड ने पूर्व में जांच की थी. उसी के अधार टेस्ट कराने के लिए अस्पताल लाया गया है.
डॉ. एचके सिंह, अधीक्षक, पीएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement