पिता ने पति, भैंसुर और सास-ससुर पर दर्ज कराया दहेज हत्या का मामला
बरवाअड्डा :हेठ अंकुरा–रांगाटांड़ गांव में शनिवार की सुबह विवाहिता मीना देवी (25) की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. सूचना पर लड़की के परिजन पहुंचे और मीना के पति श्रीनिवास माहथा एवं परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे. इसके बाद बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और लड़की के परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मीना के पति श्रीनिवास माहथा को गिरफ्तार थाना ले आयी. इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान पाये गये हैं. मौत का कारण हैंगिग बताया गया है.
चारपहिया वाहन के लिए करता था प्रताड़ित : सारठ थाना क्षेत्र देवघर चरकमारा गांव निवासी आशुतोष प्रसाद राय की पुत्री मीना देवी की शादी वर्ष 2012 मई माह में हुई थी. लड़की के पिता आशुतोष राय ने बताया कि शादी में सामर्थ्य के अनुसार लड़के के पिता को दान, दहेज दिया. शादी के कुछ माह बाद से ही दामाद श्रीनिवास माहथा बेटी पर चारपहिया वाहन के लिए दबाब बनाने लगा. दामाद बेटी से चारपहिया वाहन दिलाने के लिए मुझे फोन कराता रहता था. चारपहिया वाहन दिलाने में असमर्थता जताते पर विगत कुछ दिनों से दामाद मीना के सास, ससुर एवं भैंसुर ने मीना को घर में कैद कर रखा था.
मीना का कहीं आना-जाना बंद कर दिया था. साथ ही मोबाइल से अपने रिश्तेदारों से बातचीत भी नहीं करने देता था. तरह-तरह के हथकंडा अपना कर मीना को प्रताड़ित किया जा रहा था. मीना ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान थी. विगत 23 अगस्त 2019 , दिन शुक्रवार को मीना ने दोपहर दो बजे के करीब फोन कर बताया कि पापा मुझे ले चलिए नहीं तो ये जान मार देंगे. मीना की बात सुनने के बाद मैंने अपने समधी लखनलाल माहथा से बात की तो कहा कि दुर्गा पूजा में आएं विदा कर देंगे. शनिवार की सुबह गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि मीना की हत्या कर दी गयी है. सूचना पर पहुंचा तो देखा कि मीना एक चौकी पर मृत पड़ी है. घरवालों में किसी ने कहा कि छत से गिर गयी है.
वहीं दामाद ने कहा कि सीढ़ी से गिर गयी है. मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी बेटी मीना की हत्या साजिश के तहत दामाद श्रीनिवास माहथा, ससुर लखनलाल माहथा, सास गुलाज देवी एवं भैंसुर पुरूषोतम माहथा ने मिलकर कर दी है. श्री राय ने थाना में आवेदन देकर दहेज प्रताड़ना एवं बेटी की हत्या कर देने का आरोप लगाया है. मैके वालों का कहना है कि पहले श्रीनिवास माहथा पारा शिक्षक था. दो साल पूर्व सरकारी शिक्षक बना था. इसके बाद रवैया बदल गया था. बात-बात पर वह मीना के साथ लड़ाई, झगड़ा एवं मारपीट करते रहता था. मीना को सभी ने मिलकर मार दिया.
घटना के वक्त स्कूल में थे : श्रीनिवास महथा : इस संबंध में आदर्श मध्य विद्यालय राजगंज में कार्यरत श्रीनिवास माहथा ने कहा कि घटना के वक्त मैं स्कूल में था. सूचना पर घर पहुंचा तो देखा कि मीना मृत पड़ी है.