22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, हंगामा

दुखद : बरवाअड्डा में हाई वोल्टेज तार से स्टील की सीढ़ी सटने के कारण हुआ हादसा धैया मंडल बस्ती का रहने वाला था रमेश कुमार बरवाअड्डा :बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांसा सेलेस्टिक वेलफेयर सोसाइटी में मंगलवार की दोपहर करंट लगने से प्राइवेट बिजली मिस्त्री धैया मंडल बस्ती निवासी रमेश कुमार (35 वर्ष) की मौत मौके […]

दुखद : बरवाअड्डा में हाई वोल्टेज तार से स्टील की सीढ़ी सटने के कारण हुआ हादसा

धैया मंडल बस्ती का रहने वाला था रमेश कुमार

बरवाअड्डा :बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांसा सेलेस्टिक वेलफेयर सोसाइटी में मंगलवार की दोपहर करंट लगने से प्राइवेट बिजली मिस्त्री धैया मंडल बस्ती निवासी रमेश कुमार (35 वर्ष) की मौत मौके पर ही हो गयी. इसकी सूचना पाकर धैया से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और सोसाइटी में जमकर हंगामा किया. बरवाअड्डा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.

बिजली मिस्त्री रमेश कुमार सोसाइटी में बिजली से संबंधित काम देखता था. इसके लिए सोसाइटी की ओर से उसे मेहनताना भी मिलता था. मंगलवार की सुबह सोसाइटी में रहनेवाले लोगों ने फोन कर उसे यहां बिजली की खराबी दूर करने के लिए बुलाया. लोगों ने बताया कि मुख्य गेट की लाइट नहीं जल रही और सोसाइटी के नाम का डिसप्ले बोर्ड भी खराब है. इसके बाद गार्ड को बिजली मिस्त्री की मदद करने की बात कह सोसाइटी के लोग अपने-अपने घरों में चले गये. रमेश स्टील की सीढ़ी के सहारे गार्ड रूम में चढ़ गया और सीढ़ी को उठाकर गेट के गुबंज में चढ़ने के लिए लगाने लगा. इस दौरान ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार से सीढ़ी सट गयी. रमेश करंट की चपेट में आ गया. हो हल्ला सुन सोसाइटी के लोग पहुंचे और रमेश को नीचे उतारकर निकट के अस्पताल ले गये. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हत्या की अफवाह पर लोग पहुंचे : इधर धैया मंडल बस्ती एवं बरवाअड्डा में किसी ने अफवाह फैला दी कि बिजली मिस्त्री रमेश कुमार की हत्या कर दी गयी है. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग सोसाइटी पहुंचे और हंगामा करने लगे. करीब एक घंटा तक यहां हंगामा होता रहा. मृतक के बड़े भाई राजेश कुमार ने सोसाइटी के लोगों पर साजिश कर उसकी हत्या का आरोप लगाया. मृतक तीन भाई था. रमेश मंझला था. उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व ही बैंक मोड़ में हुई थी. उसे एक चार साल की बेटी है.

सोसाइटी के लोग भी दुखी : सोसाइटी के प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि रमेश की मौत से सोसाइटी के लोग भी दुखी हैं. इस घटना में सोसाइटी के लोगों का कोई हाथ नहीं है. रमेश कुमार सोसाइटी की बिजली बनाने आया था. उसने शराब पी रखी थी. नशे के कारण संभवत: स्टील की सीढ़ी हाई वोल्टेज तार से सट गयी. उसके परिजनों से वार्ता के बाद मामला सलट गया है.

तीन लाख 20 हजार में हुआ समझौता : सोसाइटी परिसर में मृतक के परिजन राजेश कुमार, भाजपा नेता अमरजीत कुमार, पार्षद पति कुमार कौशल, बबलू शर्मा, दिनेश प्रसाद, विकास मंडल, नुनू सिंह, आनंद गोप, मनीष गोप, मुकेश प्रमाणिक एवं सोसाइटी के प्रदीप कुमार वर्मा, राजीव रंजन सिंह, शशि अग्रवाल, डॉ शरत लाल, डॉ रजनीश, विनय अग्रवाल एवं उमेश खंडेवाल की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई. इसमें मृतक की बेटी के नाम से सोसाइटी की ओर से तीन लाख की फिक्स्ड डिपोजिट करने एवं तत्काल मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार नकद देने पर सहमति बनी. इसके बाद मृतक के परिजन घर लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें