चार महीने लड़ता रहा मौत से, घर के सामने हुआ था घायल
Advertisement
गोली से घायल जमीन कारोबारी ने दम तोड़ा
चार महीने लड़ता रहा मौत से, घर के सामने हुआ था घायल धनबाद :वासेपुर आरा मोड़ न्यू कॉलोनी नवी मुहल्ला निवासी सुजैत हुसैन के जमीन कारोबारी पुत्र सईद शाहिद हुसैन (35) की मौत सोमवार को हो गयी. चार माह पहले शाहिद के घर के पास ही गोली मारी गयी थी. इसके बाद से उसका इलाज […]
धनबाद :वासेपुर आरा मोड़ न्यू कॉलोनी नवी मुहल्ला निवासी सुजैत हुसैन के जमीन कारोबारी पुत्र सईद शाहिद हुसैन (35) की मौत सोमवार को हो गयी. चार माह पहले शाहिद के घर के पास ही गोली मारी गयी थी. इसके बाद से उसका इलाज चल रहा था. सोमवार को अपने घर में उसने अंतिम सांस ली. परिजन मिट्टी मंजिल करने के लिए अपने पैतृक गांव पलामू के जपला चले गये. मंगलवार को वहां उसकी मिट्टी मंजिल की जायेगी.
अहले सुबह लगी थी गोली : 11 अप्रैल 2019 की सुबह 4:30 बजे शाहिद अपने घर की गली में खून से लथपथ मिला था. शाहिद के सिर में गोली लगी हुई थी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सेंट्रल अस्पताल ले गयी, जहां से चिकित्सकों ने उसे दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया. उसका वहीं इलाज चल रहा था. पुलिस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रही थी और इस मामले में पुलिस ने खुद को गोली मारने की बात कही थी. पुलिस ने घटनास्थल से एक लोडेड पिस्तौल व गोली भी बरामद की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement