हीरालाल पांडेय, बरवाअड्डा : जीटी रोड सिक्स लेन का काम करा रही कंपनी एवं एनएचएआइ के क्रियाकलाप से बरवाअड्डा के व्यवसायी एवं आम लोग परेशान हैं. कंपनी की ओर से जीटी रोड लोहार बरवा के समीप स्थित दुकानों के सामने से सटाकर मिट्टी की कटाई कर गड्ढा बना देने से यहां जल जमाव हो गया है. पानी जमा होने और कीचड़ फैलने से लोगों को परेशानी हो रही है.
Advertisement
सड़क किनारे गड्ढा खोद देने से लोग परेशान
हीरालाल पांडेय, बरवाअड्डा : जीटी रोड सिक्स लेन का काम करा रही कंपनी एवं एनएचएआइ के क्रियाकलाप से बरवाअड्डा के व्यवसायी एवं आम लोग परेशान हैं. कंपनी की ओर से जीटी रोड लोहार बरवा के समीप स्थित दुकानों के सामने से सटाकर मिट्टी की कटाई कर गड्ढा बना देने से यहां जल जमाव हो गया […]
कीचड़ से बदबू आने से यहां स्थित दुकानों में ग्राहक नहीं आ रहे हैं. वहीं बदबू के कारण आस-पास रहनेवाले लोगों का अपने घरों में रहना मुश्किल हो गया है. इससे बीमारी फैलने की भी आशंका है. व्यवसायियों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य करा रही कंपनी व एनएचएआइ से शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है.
क्या कहते हैं व्यवसायी
सड़क निर्माण कंपनी की ओर से दुकानों के सामने से मिट्टी काट देने से सड़क से दुकानों की ऊंचाई बहुत अधिक हो गयी है. गड्ढे में जल जमाव एवं पानी से बदबू आने से ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं. कंपनी जल्द निर्माण कार्य पूरा करे.
रामचंद्र चौरसिया
कंपनी ने जान बूझकर सड़क किनारे गड्ढा कर छोड़ दिया है. इसमें पानी भरने एवं कीचड़ जमने के कारण व्यवसायियों को परेशानी हो रही है. दुर्गंध के कारण कोई दुकान आना नहीं चाहता है. कंपनी जल्द सड़क निर्माण चालू कराएं.
सत्यनारायण शर्मा
एक माह पूर्व दुकान से सटाकर सड़क निर्माण कंपनी की ओर से गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. इसमें पानी भरने एवं कीचड़ से रोज लोग गड्ढे में गिर रहे हैं. एनएचएआइ एवं कंपनी से शिकायत के बाद भी काम पूरा नहीं किया जा रहा है.
प्रकाश चौरसिया
घर से सटा कर बड़ा गड्ढा खोद दिया गया है. इसमें कीचड़ भरने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. गंदगी के कारण यहां
के लोग बीमार हो रहे हैं. शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं हो रही है. कोई कुछ सुनने वाला ही नहीं है.
राजकिशोर चौरसिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement