पोक्सो एक्ट में प्रेमी खा चुका है जेल की हवा
Advertisement
केरोसिन की बाेतल ले प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका
पोक्सो एक्ट में प्रेमी खा चुका है जेल की हवा शादी के लिए रजामंदी पर बेल लेकर हुआ फरार केंदुआ : बीएनआर काली मंदिर के समीप रहनेवाली एक युवती हाथ में केरोसिन भरा बोतल और माचिस लेकर बुधवार को पड़ोस में ही रहनेवाले अपने प्रेमी अजय कुमार नोनिया के घर जा पहुंचीं. युवती ने प्रेमी […]
शादी के लिए रजामंदी पर बेल लेकर हुआ फरार
केंदुआ : बीएनआर काली मंदिर के समीप रहनेवाली एक युवती हाथ में केरोसिन भरा बोतल और माचिस लेकर बुधवार को पड़ोस में ही रहनेवाले अपने प्रेमी अजय कुमार नोनिया के घर जा पहुंचीं. युवती ने प्रेमी के परिजन को धमकी दी कि उसे अपने घर में रहने दें, वरना केरोसिन तेल शरीर पर डाल आत्मदाह कर लेगी. इसी बीच दोनों परिवार के बीच कहा सुनी होने लगी. विवाद बढ़ा तो मारपीट में एक महिला घायल हो गयी.
मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने केंदुआडीह पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाना बुलाया. जानकारी के अनुसार लंबे समय से प्रेम प्रसंग के बाद नाबालिग किशोरी ने अपने प्रेमी के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत आरोपित प्रेमी को जेल भेज दिया था.
बाद में दोनों पक्षों में शादी के लिए रजामंदी बनने पर जेल में बंद अजय को बेल मिल गयी. इसके बाद से प्रेमी फरार चल रहा है. इधर, नाबालिग लड़की अब खुद को बालिग बता अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी है. इधर, केंदुआडीह थानेदार अल्बिनुश इंदवार ने बताया कि मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement