धनबाद : मार्क्सवादी चिंतक व धनबाद के पूर्व सांसद एके राय की हालत अत्यंत नाजुक हो गयी है. उन्हें केंद्रीय अस्पताल जगजीवन नगर के सीसीयू में रखा गया है. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए किसी दूसरे शहर में ले जाने के लिए रेफर करने से इंकार कर दिया है. दूसरी तरफ उनकी हालत को देखते हुए बुधवार को मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) केंद्रीय समिति की एक आपात बैठक बुलायी गयी है.
BREAKING NEWS
पूर्व सांसद एके राय की हालत बेहद नाजुक
धनबाद : मार्क्सवादी चिंतक व धनबाद के पूर्व सांसद एके राय की हालत अत्यंत नाजुक हो गयी है. उन्हें केंद्रीय अस्पताल जगजीवन नगर के सीसीयू में रखा गया है. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए किसी दूसरे शहर में ले जाने के लिए रेफर करने से इंकार कर दिया है. […]
तीन बार धनबाद के सांसद व तीन बार सिंदरी के विधायक रह चुके 85 वर्षीय श्री राय पिछले आठ जुलाई से केंद्रीय अस्पताल जगजीवन नगर में भर्ती हैं. उनकी तबीयत मंगलवार को ज्यादा बिगड़ गयी. डॉक्टरों के अनुसार उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है. उन्हें ऑक्सजीन पर रखा गया है. खाना वगैरह भी नहीं खा रहे हैं.
उनके सारे अंग सामान्य रूप से काम नहीं कर रहे हैं. डॉक्टरों की टीम उनके सेहत पर नजर रखे हुए है. केंद्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा सेवाएं (सीएमएस) डॉ एस घोषाल के अनुसार श्री राय को पूर्णत : दवा पर रखा गया है. सामान्य करने की कोशिश हो रही है. अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. अगला 72 घंटा काफी महत्वपूर्ण होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement