गोमो: गोमो स्टेशन स्थित कैरेज एंड वैगन कार्यालय के सामने सोमवार की रात पेट्रोल से भरी मालगाड़ी की तीन बोगियां दुर्घटनाग्रस्त हो गयीं़ राहत की बात इतनी रही कि बड़ा हादसा टल गया. रेलवे सूत्रों की मानें तो दुर्घटना के बाद जिस तरह एक बोगी पर स्पार्क हुआ, तेल लीकेज की स्थिति में उसमें भयंकर आग लग सकती थी.
एक अधिकारी ने यहां बताया कि घटना में ओवरहेड तार तथा पोल क्षतिग्रस्त हो गय़े मालगाड़ी बेपटरी होने से अप यार्ड में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है़.
फ्लैश के साथ हुई तेज आवाज
मालगाड़ी गोमो अप यार्ड से सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे धनबाद की ओर जाने के लिए निकली थी. इसी दौरान इंजन की ओर से पांचवीं, छठी तथा सातवीं बोगी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. टैंकर पटरी से इधर-उधर होने के कारण ओवरहेड तार का खंभा-300/15 ओ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया़ इस दौरान तेज फ्लैशिंग के साथ जोरदार आवाज हुई़ दुर्घटना के बाद गोमो स्टेशन परिसर पर कुछ देर के लिए खलबली मच गयी़ ओवरहेड तार का एसेंबली टैंकर से केवल टकरा कर रह गया़ हालांकि वहां धुआं का निशान स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता था. घटनास्थल प्वाइंट संख्या 549 के पास है़ इंजन से पांचवीं बोगी का करीब आधा पहिया जमीन में धंस गया़ घटना की सूचना मिलते ही दुर्घटना राहत यान तथा टावर वैगन के कर्मचारी मौके पर पहुंच अपने-अपने काम में जुटे गये. घटनास्थल पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार, पीडब्ल्यूआइ बीसी साहा, जेई सोमेश्वर विश्वकर्मा आदि मौजूद थ़े.