धनबाद : 17 जुलाई से देवघर में श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. इस मेला को देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. इसमें रांची से भागलपुर के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है, जो बोकारो स्टील सिटी, भोजूडीह के रास्ते चलेगी. इस ट्रेन के चलने से धनबाद के यात्रियों को काफी फायदा होगा. रांची–भागलपुर– रांची ( 08611/08612) श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) चलायी जायेगी.
गाड़ी सं. 08611 रांची– भागलपुर स्पेशल 15 जुलाई से सात अगस्त तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को 22.00 बजे रांची से खुल कर अगले दिन 13.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08612 भागलपुर रांची श्रावणी मेला स्पेशल 16 जुलाई से 08 अगस्त तक मंगलवार एवं गुरुवार को भागलपुर से 14.20 बजे खुल कर अगले दिन 04.00 बजे रांची पहुंचेगी.
कहां-कहां रुकेगी ट्रेन : अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, महुदा, भोजूडीह, जयचंडी पहाड़, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, मननपुर, किउल, जमालपुर एवं सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी.
होंगे कुल 15 कोच : इस श्रावणी मेला स्पेशल में स्लीपर क्लास के 07 कोच, सामान्य श्रेणी के 06 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 15 कोच होंगे.