धनबाद : शहर के चीरागोड़ा व स्टीलगेट जलमीनार से दूसरे भी जलापूर्ति नहींकी गयी. इससे क्षेत्र में 40 हजार से अधिक की आबादी पानी के लिए परेशान रही. मंगलवार को जलापूर्ति नहीं होने के बाद लोग बुधवार को पानी आने का इंतजार करते रह गये. लेकिन पानी नहीं आया. इसके अलावा भूली व पॉलिटेक्निक जलमीनार से भी जलापूर्ति नहीं हुई है.
Advertisement
चीरागोड़ा-स्टील गेट को दूसरे दिन भी पानी नहीं
धनबाद : शहर के चीरागोड़ा व स्टीलगेट जलमीनार से दूसरे भी जलापूर्ति नहींकी गयी. इससे क्षेत्र में 40 हजार से अधिक की आबादी पानी के लिए परेशान रही. मंगलवार को जलापूर्ति नहीं होने के बाद लोग बुधवार को पानी आने का इंतजार करते रह गये. लेकिन पानी नहीं आया. इसके अलावा भूली व पॉलिटेक्निक जलमीनार […]
मोटर बंद होने से जल संकट : हटिया मोड़ के समीप मेन रोड में पाइप शिफ्टिंग का काम चल रहा है. इसके लिए सोमवार की रात 11 बजे जलापूर्ति मोटर को बंद कर दिया गया था. मंगलवार की देर रात कुछ देर के लिए मोटर चालू हुआ. बुधवार की सुबह 7.30 बजे फेज टू का मोटर चालू किया गया. ऐसे क्षेत्र में पानी की सप्लाई बाधित हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कंट्रोल रूम की मानें तो बच गये जलमीनारों से गुरुवार को जलापूर्ति की जायेगी.
बरमसिया में गंदे पानी की आपूर्ति : बरमसिया इलाके में बुधवार को गंदे पानी की सप्लाई की गयी. गंदा पानी आने का कारण पाइप शिफ्टिंग बताया जा रहा है. फ्लशिंग नहीं होने से मिट्टी जलमीनार में गयी और जलापूर्ति के दौरान घरों तक गंदा पानी पहुंचा. हालांकि पेयजल विभाग के कॉल सेंटर में गंदा पानी सप्लाई होने की शिकायत नहीं आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement