धनबाद : डीवीसी के गोधर टू सर्किट में आयी खराबी से आधे शहर में 10 बजे रात तक बिजली गुल रही. बुधवार अपराह्न 2.30 बजे गोधर टू सर्किट ब्रेक डाउन हो गया.
इससे केंदुआ, करकेंद, बैंक मोड़, गोधर, नया बाजार आदि इलाकों की बिजली गुल हो गयी. कर्मियों ने पेट्रोलिंग की. शाम करीब पांच बजे खराबी का पता चला. तीन इंसुलेटर पंक्चर मिले थे.
इसकी मरम्मत के लिए गोधर वन सर्किट को बंद किया गया. इससे धैया व हीरापुर सब स्टेशन से आपूर्ति ठप हो गयी. खराबी दूर करने के बाद रात 10 बजे बिजली बहाल कर दी गयी. पर देर रात तक बिजली आने-जाने का सिलसिला चलता रहा.