Advertisement
पाथरडीह : दर्द से तड़पती रही दुष्कर्म पीड़िता बच्ची पीएमसीएच ने किया इलाज से इनकार
इंज्यूरी रिपोर्ट के नाम पर अस्पतालकर्मियों हाथ खड़ा किया शनिवार की शाम घर में अकेली बच्ची के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म पाथरडीह : एक तो 40 साल के अधेड़ वहशी ने सात साल की बच्ची को अपनी हवस को शिकार बनाया, वहीं संवेदनहीनता की पराकाष्ठा दिखाते हुए अस्पताल के कर्मियों ने बच्ची की गंभीर […]
इंज्यूरी रिपोर्ट के नाम पर अस्पतालकर्मियों हाथ खड़ा किया
शनिवार की शाम घर में अकेली बच्ची के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म
पाथरडीह : एक तो 40 साल के अधेड़ वहशी ने सात साल की बच्ची को अपनी हवस को शिकार बनाया, वहीं संवेदनहीनता की पराकाष्ठा दिखाते हुए अस्पताल के कर्मियों ने बच्ची की गंभीर स्थिति को देखने के बाद भी सिर्फ इसलिए इलाज मुहैया कराने से इनकार कर दिया कि थाना से बच्ची का इंज्यूरी रिपोर्ट नहीं लिया गया था. घटना पाथरडीह थाना अंतर्गत चासनाला साउथ कॉलोनी हरि मंदिर के समीप की है.
चासनाला बस्ती निवासी मो अकबर के घर में किराये पर रहनेवाला राजन मांझी (40) ने शनिवार की शाम पांच बजे पड़ोस की एक बच्ची(सात) के साथ मुंह में कपड़ा ठूंस व हाथ बांध कर दुष्कर्म किया. रक्तस्राव होता देख अबोध बच्ची को बगल के नाला के पास छोड़ कर फरार हो गया. घटना के समय बच्ची घर में अकेली थी.
बच्ची की मां पाथरडीह कोल वाशरी में काम करने गयी थी. लौटने के बाद उसकी मां ने बच्ची को लेकर पाथडीह थाना गयी. पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए चासनाला स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. लेकिन पाथरडीह थाना से इंज्यूरी रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण बच्ची को भर्ती नहीं किया जा सका. बच्ची रात भर पीएमसीएच परिसर में दर्द से तड़पती रही. रविवार को हो-हंगामा के बाद सूचना पाकर पाथरडीह पुलिस धनबाद पहुंची. पीड़िता का बयान लिया.
पुन: उसे चासनाला स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोबारा उसे पीएमसीएच धनबाद भेजा गया. वही पाथरडीह थाना प्रभारी ललितेश्वर चौधरी ने बताया कि बच्ची के बयान पर धारा 376 , 4/6 फॉक्सो एक्ट 2012 के तहत आरोपी राज मांझी पर मामला दर्ज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement