पुटकी: पुटकी थानांतर्गत प्रेम नगर कॉलोनी में एक आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद से आरोपित ननकू पासी(65) मौके से फरार है. पीड़िता की मां की लिखित शिकायत पर पुटकी पुलिस कांड अंकित कर मामले की छानबीन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है.
क्या है मामला : शिकायत के अनुसार मंगलवार की सुबह पानी भरने के पश्चात पानी का पाइप पहुंचाने के लिए बच्ची अपने पड़ोसी के घर गयी थी. तभी ननकू पासी ने एकांत पाकर अपने घर का दरवाजा बंद कर बच्ची को बहला-फुसला कर दुष्कर्म कराने का प्रयास किया. बच्ची द्वारा हल्ला सुन करने पर पड़ोसी एवं ननकू का बेटा रामप्रीत चौधरी भी वहां पहुंच गया. अपने पुत्र की आवाज सुन कर ननकू दरवाजा खोल मौके से फरार हो गया. घटना के संबंध में पुटकी थाना प्रभारी जयप्रकाश टोप्पो ने बताया कि आरोपित ननकू के घर में ताला बंद है. पुटकी पुलिस कांड अंकित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.