गांव-गांव में चल रहा प्रचार अभियान
धनबाद : कोयलांचल में योग दिवस को महोत्सव का रूप दिया जा रहा है. इस वर्ष पंचायत से लेकर जिला स्तर तक योग दिवस पर विविध कार्यक्रम होंगे. विश्व योग दिवस पर 21 जून को मुख्य सरकारी समारोह आइआइटी आइएसएम के लोअर ग्राउंड में होगा. यहां आइआइटी आइएसएम एवं जिला प्रशासन संयुक्त रूप से तैयारी कर रहा है.
कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला प्रशासन ने पूरे शहर में होर्डिंग्स लगाये हैं. सभी चौक-चौराहों को योग संबंधी बैनर से पाट दिया गया है. गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और नुक्कड़ नाटक कर लोगों को योग के फायदे बताये जा रहे हैं. प्रखंडों में भी सरकारी स्तर पर योग दिवस मनाने को कहा गया है.
सभी संस्थानों में हो रहा पूर्वाभ्यास : सरकार के निर्देश पर इस वर्ष सभी सरकारी संस्थानों में योग दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है. सिंफर मैदान में योग दिवस की तैयारी चल रही है. यहां सभी अधिकारी, कर्मी व उनके परिजन एक साथ योग करेंगे. इसको लेकर यहां पांच दिनों तक योग शिक्षकों की देख-रेख में पूर्वाभ्यास कराया गया. बीसीसीएल, सीआइएसएफ की तरफ से भी योग दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है. रेलवे भी इसकी तैयारी कर रहा है.