धनबाद: विभावि के कुलपति डॉ. गुरदीप सिंह ने कहा है कि एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में भी कुछ विषयों में पीजी की पढ़ाई अगले सत्र से शुरू करने का भरपूर प्रयास किया जायेगा. धनबाद व आस- पास के क्षेत्र की छात्राओंकी परेशानी को देख यह जरूरी हो गया है, वर्तमान में पीके राय पर पीजी का अधिक लोड है. यह जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सोमवार को एसएसएलएनटी कॉलेज के औचक निरीक्षण में उन्होंने वहां काफी कमी पायी. प्राचार्य के न रहने की वजह से अधिक देर नहीं रुका.
व्यवस्था में सुधार का निर्देश : कुलपति पूर्वाह्न 10.30 बजे निरीक्षण करने एसएसेलएनटी महिला कॉलेज पहुंचे. काउंटर पर नामांकन के लिए छात्रओं की भीड़ व नोक-झोंक देख कुलपति ने वहां मौजूद कर्मी से लाइन ठीक करने को कहा. साथ ही गेट के बाहर प्रतीक्षा कर रहे अभिभावकों को सम्मान पूर्वक कॉलेज परिसर में बुला कर बैठाने को कहा. कॉलेज की लाइब्रेरी व नव निर्मित भवन का निरीक्षण किया तो कई प्रकार की कमी पा कर स्थिति सुधारने का निर्देश दिया.
साइंस लैब की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पायी. निरीक्षण के क्रम में कैंटीन की स्थिति पर वह काफी नाराज हुए और कहा कि क्या इस स्थिति में चलता है कैंटीन. कैंटीन में सफाई के साथ बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए. निरीक्षण के क्रम में जब वह प्राचार्य कक्ष में पहुंचे तो पाया कि दो-तीन टीचर वहां गप-शप कर रही थी. कुलपति के पहुंचते ही वह उठ खड़ी हुई. कुलपति ने कहा कि आप बात करो कोई बात नहीं, बस यूं ही आ गया था. पूछा प्राचार्य कहां है जवाब मिला बीएड सेल की बैठक के लिए हजारीबाग गई हैं. कुलपति ने कहा कि कोई बात नहीं मैं बाद में आ जाऊंगा.