रिकॉर्डतोड़ गर्मी से हर वर्ग बेहाल
Advertisement
पारा 44 पर, सुबह से शाम तक चली गर्म हवा
रिकॉर्डतोड़ गर्मी से हर वर्ग बेहाल दोपहर होते-होते सड़कों पर छाया सन्नाटा धनबाद : कोयलांचल में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. पारा लगातार 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है. शनिवार को यहां पूरे दिन हीट वेव चलने से लोग बेहाल रहे. आज यहां दिन चढ़ने से पहले से ही गर्म हवा चलने लगी. […]
दोपहर होते-होते सड़कों पर छाया सन्नाटा
धनबाद : कोयलांचल में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. पारा लगातार 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है. शनिवार को यहां पूरे दिन हीट वेव चलने से लोग बेहाल रहे. आज यहां दिन चढ़ने से पहले से ही गर्म हवा चलने लगी. दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा छा गया. आज यहां का अधिकतम पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया. घर से निकलते ही बदन जलने लग रहा था.
लू के थपेड़ों से राहगीरों की हालत खराब थी. कई लोग गश खा कर गिर पड़े. लू से पीड़ित दर्जनों मरीज पीएमसीएच सहित अन्य अस्पताल पहुंचे. गर्मी के कारण वायरल फीवर, पेट दर्द व डायरिया की शिकायतें बढ़ गयी है. प्राय: हर घर में लोग इन बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं. गर्मी के कारण दिन में यहां एसी, कूलर भी बहुत प्रभावी नहीं हो पा रहा है. गमछा, छाता लेकर बाहर निकलने पर भी राहत नहीं मिल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement