धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने नीलाम पत्र वाद के बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी करने तथा जवाब नहीं देने वालों की संपत्ति अटैच करने का निर्देश दिया है. गुरुवार को नीलाम पत्र वादों की समीक्षा करते हुए डीसी ने लंबित वादों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा. नीलाम पत्र अधिकारियों ने कहा कि बकाया राशि वसूली में बैंकों की ओर से सहयोग नहीं मिल पा रहा है.
इस पर डीसी ने बैंकों के साथ समन्वय बैठक बुलाने को कहा. साथ ही पहले बड़े बकायेदारों की सूची भी बनाने को कहा. कई अधिकारियों की शिकायत थी कि वारंट का तामिला भी थाना स्तर से समय पर नहीं होता. इस पर डीसी ने थाना स्तर से यह सूची मंगाने को कहा कि कहां कितने वारंट लंबित है. इस आधार पर थानावार पूछा जायेगा कि वारंटों का तामिला क्यों नहीं हो पा रहा है. संपत्ति जब्त करने के मामले में भी सख्ती बरतने को कहा गया. बैठक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास, एसी विनय कुमार राय, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव, डीसीएलआर उदय कांत पाठक, एनडीसी जगबंधु महथा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
मुआवजा भुगतान दो माह के अंदर : शाम में एक अलग बैठक में एनएच टू के बरवाअड्डा से पानागढ़ के बीच सिक्स लेन के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया की समीक्षा की गयी. बताया गया कि जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दो माह के अंदर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी. बैठक में डीसी ने गोविंदपुर-साहेबगंज रोड के लिए अधिग्रहीत जमीन के मुआवजा भुगतान के बचे हुए मामले को जल्द निबटाने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि इस पथ के लगभग सात मामलों में मुआवजा का भुगतान नहीं हो पाया है.