धनबाद : देश भर में साइबर अपराध कर लोगों के पैसे ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा है. इनकी गिरफ्तारी टुंडी प्रखंड के मनियाडीह से हुई है. हालांकि अनुसंधान प्रभावित होने के डर से पुलिस पकड़े गये अपराधियों का नाम नहीं बता रही है.
Advertisement
साइबर अपराधी गिरोह के दो सदस्य पकड़े गये
धनबाद : देश भर में साइबर अपराध कर लोगों के पैसे ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा है. इनकी गिरफ्तारी टुंडी प्रखंड के मनियाडीह से हुई है. हालांकि अनुसंधान प्रभावित होने के डर से पुलिस पकड़े गये अपराधियों का नाम नहीं बता रही है. पुलिस ने इनके पास से दस […]
पुलिस ने इनके पास से दस हजार रुपये नकद सहित, दर्जनों एटीएम कार्ड, दो मोबाइल फोन और आधा दर्जन पासबुक जब्त किये हैं. साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा ने बताया कि ये लोग बड़े सुनियोजित ढंग से साइबर अपराध करते हैं.
अगर इनका एक साथी जामताड़ा से किसी के साथ साइबर अपराध करता है तो वह पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करने की जगह अपने साथी के खाते में ट्रांसफर करता है. बाद में वह उक्त रकम को अपने खाते में डलवा लेता है. इस कारण पुलिस उस पर शक नहीं कर पाती है.
दिल्ली, नोएडा पहली पसंद : पकड़े गये साइबर अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे देश भर में साइबर क्राइम करते हैं. अभी उनकी पहली पसंद दिल्ली और नोएडा है. वे लोगों को कॉल करते हैं और बैंक खाते के बंद होने के बारे में बताकर उनके साथ साइबर अपराध करते हैं. आम तौर पर लोग अपने एटीएम कार्ड को डिटेल आसानी से दे देते है. अभी तक उन लोगों ने लाखों रुपये की निकासी कर की है.
बीपीएल लोगों के बैंक खातों का इस्तेमाल
पकड़े गये साइबर अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग बीपीएल परिवार के लोगों के जनधन खाते का इस्तेमाल साइबर अपराध के लिए करते है. उन्हें पैसे का लालच देकर उनका पासबुक और एटीएम कार्ड ले लेते हैं.
साइबर अपराध कर उनके खाते में पैसे मंगा लेते है. इसके साथ ही इन लोगों ने पुलिस को बताया कि गिरोह के लोग एक-दूसरे के साथ वाट्स एप के जरिये जुड़े रहते है. वे अपने साथी को फोन नहीं करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement