धनबाद: डीएसइ बांके बिहारी सिंह की देखरेख में स्क्रूटनी हुए आवेदनों के संशोधन का काम बुधवार को पूरा हो गया. इसके लिए दो कंप्यूटर ऑपरेटर समेत कई कर्मियों को लगाया गया था. श्री सिंह ने बताया कि संशोधन का काम अब पूरा हो चुका है. अब स्क्रूटनी समिति से इसका लिखित लिया जायेगा. कई आवेदनों को स्क्रूटनी समिति ने परखा था.
हालांकि कुछ आवेदनों की गलत स्क्रूटनी भी देखने को मिली. स्क्रूटनी समिति से लिखित लेने और उपायुक्त से मार्गदर्शन लेने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी, जिसमें करीब दो दिनों का वक्त लग सकता है.
तीन दिनों में आवेदकों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी. नियुक्ति प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक पदों पर होनी है. इसके लिए कुल 1217 पद हैं, जिसमें 993 सहायक एवं 224 उर्दू सहायक शिक्षकों के हैं. इसमें आधे पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित रहेंगे. प्रारंभिक स्कूलों के लिए कुल 11 हजार 372 आवेदन मिले थे.