28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचारियों की फाइल मुख्यमंत्री की अलमारी में : बाबूलाल मरांडी

धनबाद: झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में चारों ओर भ्रष्टाचार फैला हुआ है. भ्रष्टाचारियों की फाइल सीएम की अलमारी में बंद है. भ्रष्टाचार के मामले में एक-दो पर ही कार्रवाई हो रही है. वह मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में कोयला चोरों को […]

धनबाद: झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में चारों ओर भ्रष्टाचार फैला हुआ है. भ्रष्टाचारियों की फाइल सीएम की अलमारी में बंद है. भ्रष्टाचार के मामले में एक-दो पर ही कार्रवाई हो रही है.

वह मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में कोयला चोरों को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. सीएस की रामगढ़ में हुई छापामारी से यह साफ पता चलता है. देखना है कि अब मामले में सरकार क्या करती है. कोयला चोरी के मामले में बड़े-बड़े अधिकारी की संलिप्तता है, लेकिन कनीय अधिकारी को जांच का जिम्मा दिया गया है. इससे सरकार की मंशा का पता चलता है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अजरुन मुंडा सरकार के कार्यकाल जो भ्रष्टाचार शुरू हुआ वह हेमंत सोरेन सरकार में भी चल रहा है. झाविमो ने भ्रष्टाचार व सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है.

किसी से गंठबंधन नहीं : मरांडी ने कहा कि जेवीएम कांग्रेस या किसी अन्य दल से गंठबंधन नहीं करेगा. झाविमो सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगा और बहुमत की सरकार बनायेगा. लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय मुद्दे पर हुए थे, विधानसभा चुनाव लोकल मुद्दों पर होंगे. झाविमो कार्यकर्ता पूरे जोश-खरोश के साथ मैदान में हैं. पार्टी सात जुलाई को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी. प्रोजेक्ट भवन व सचिवालय में मंत्री को घुसने नहीं दिया जायेगा. एम्स पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. क्षेत्रफल के हिसाब से संथाल में एम्स खुलना चाहिए. पलामू में भी एक बड़ा अस्पताल खुलना चाहिए. धनबाद, बोकारो व जमशेदपुर में पहले से ही अस्पताल है. बातचीत के दौरान पार्टी के दोनों विधायक फूलचंद मंडल और ढुल्लू महतो नहीं दिखे. झाविमो जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, सत्येंद्र मिश्र समेत अन्य नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें