धनबाद: चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस (65 वां) मंगलवार को मनाया गया. इस अवसर पर इंस्टीटय़ूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की धनबाद शाखा द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. सबसे पहले सुबह 7:30 बजे न्यू मार्केट बैंक मोड़ स्थित आइसीएआइ भवन में बैंक मोड़ थानाप्रभारी अशोक कुमार सिंह व शाखा चेयरमैन सीए अनंत भारतीय ने ध्वजारोहण किया.
इसके बाद ग्रीन इंडिया एंड वूमेन इंपॉवरमेंट थीम पर रैली निकाली गयी, जो न्यू मार्केट से धनसार स्थित होटल सिद्धि विनायक तक गयी. इसमें 150 सीए स्टूडेंट्स, सीए एवं उनके परिवार शामिल हुए. पांच चार्टर्ड अकाउंटेंट सम्मानित किये गये. इसमें सीए एसपी केशरी को 34 वर्ष, सीए एचके ड्रोलिया को 32 वर्ष, सीए आरके पटनिया व सीए केके हड़ोदिया को 31-31 वर्ष सेवा एवं सीए राजकरण अग्रवाल को यूपीएससी परीक्षा में 474 वां रैंक से सफलता को लेकर सम्मानित किया गया. मौके पर सीए गोपाल अग्रवाल, सीए पीके गुटगुटिया, सीए आरजे मटालिया, सीए मुकुर ठक्कर, सीए श्याम पसारी, सीए राजेश सिंघल, सीए अमित राज गुप्ता, सीए श्याम सुंदर शाह, सीए राहुल अग्रवाला, सीए सुनील कुमार दास, सीए नमन डोकानिया आदि मौजूद थे.
सीए डे पर झरिया स्थित चिल्ड्रेन पार्क में वार्ड पार्षद दीपक दत्ता, कृष्णा अग्रवाल, डॉ मनोज कुमार सिंह, अशोक अग्रवाल की मौजूदगी पर पौधरोपण हुआ, जिसमें 30 पौधे लगाये गये. इसके बाद जीवन ज्योति स्कूल के बच्चों में सीए एसके पसारी की मौजूदगी में 84 लिटरेसी किट का वितरण किया गया. इस किट में कॉपी, पेंसिल, रबर, स्केल, शॉर्पनर आदि शामिल थे.