धनबाद : जबलपुर से धनबाद काम के लिए आयी युवती ने अपने सहकर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने की शिकायत महिला थाना में किया था. युवती की शिकायत पर उसके सहकर्मी को महिला थाना लाया गया. युवती के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की गयी. गुरुवार को युवती ने अपनी शिकायत वापिस ले ली. उसने महिला थाना प्रभारी सरिता कच्छप से आग्रह किया कि वह अपनी शिकायत वापिस लेती है. वह वापिस जबलपुर चली जायेगी. युवक को जितनी सजा दी गयी है उससे वह संतुष्ट है. वह आगे कोई कारवाई नहीं करेगी. युवती ने बांड भर कर थाने में दिया.
Advertisement
युवती ने शिकायत वापस ली, थाना में भरा बांड
धनबाद : जबलपुर से धनबाद काम के लिए आयी युवती ने अपने सहकर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने की शिकायत महिला थाना में किया था. युवती की शिकायत पर उसके सहकर्मी को महिला थाना लाया गया. युवती के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की गयी. गुरुवार को युवती ने अपनी शिकायत वापिस ले ली. उसने महिला […]
बांड भर कर दिया : महिला थाना प्रभारी सरिता कच्छप ने कहा कि दिये आवेदन के आधार पर एफआइआर किया जाना था, लेकिन युवती ने अपने शिकायत लिखित रूप में वापस लेकर एफआइआर नहीं करने का आग्रह किया. युवती ने कहा कि युवक को काफी सजा मिल चुकी है. वह अब कोई शिकायत कहीं नहीं करेगी. युवती के परिजनों को थाना बुलाया गया है, ताकि युवती के परिजनों के हवाले किया जा सके. तब तक युवती महिला थाना में रहेगी.
यह है मामला : शहर के एक अस्पताल में कार्यरत मनीष शर्मा और कंचन एक्का जयप्रकाश नगर में किराये के मकान में रहते हैं. जबलपुर से आयी विमला मराबी के साथ मनीष ने जबर्दस्ती करने का प्रयास किया था. विमला ने रात में ही महिला थाना पहुंच कर मनीष को सजा देने की मांग करते हुए आवेदन दिया था. आवेदन पर कार्रवाई करते हुए महिला थाना की टीम रात्रि में ही तीनों को थाना लायी थी. तीनों ने बांड भर कर दिया की आगे वे कहीं शिकायत नहीं करेंगे. मनीष ने भी विमला और थाना प्रभारी से माफी मांगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement