धनबाद : बरमसिया की लड़की के अपहरण और पूर्व प्रेमी को फंसाने की साजिश के खुलासे के बाद भी मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. शनिवार की रात पूर्व प्रेमी सूरज यादव के बिनोद नगर स्थित घर पर तोड़फोड़ की गयी. धनसार पुलिस ने लड़की को कोलकाता से बरामद कर लिया है. षड्यंत्रकारी संजय यादव को जेल भेज दिया गया. सोमवार को लड़की का न्यायालय में बयान कराया जायेगा. उसके बाद पूर्व में पकड़े गये सूरज यादव व उसके पिता को छोड़ा जायेगा.
Advertisement
धनबाद : ठंडा नहीं पड़ रहा लड़की और दो प्रेमियों का मामला, प्रेमी गया जेल, आज लड़की का कोर्ट में होगा बयान
धनबाद : बरमसिया की लड़की के अपहरण और पूर्व प्रेमी को फंसाने की साजिश के खुलासे के बाद भी मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. शनिवार की रात पूर्व प्रेमी सूरज यादव के बिनोद नगर स्थित घर पर तोड़फोड़ की गयी. धनसार पुलिस ने लड़की को कोलकाता से बरामद कर लिया है. षड्यंत्रकारी संजय […]
मालूम हो कि बरमसिया की एक लड़की 29 जनवरी से गायब हो गयी थी. लड़की के परिजनों ने बिनोद नगर के सूरज पर लड़की को कोलकाता में बेच देने का आरोप लगाया था. लेकिन छानबीन में पुलिस को पता चला कि लड़की व जामाडोबा के उसके प्रेमी संजय यादव ने सूरज को फंसाने के लिए यह जाल बुना था.
मुहल्लेवाले पहुंचे थाने
बिनोद नगर के सूरज यादव को फंसाने की बात जब मीडिया में आयी तो मुहल्ले वाले भी उसके समर्थन में आ गये. शनिवार सुबह ही दर्जनों की संख्या में मोहल्ले के स्त्री पुरुष धनबाद थाना पहुंच गये और बीती रात में घर में हुई तोड़फोड़ की. बाबत शिकायत दर्ज़ करायी. इसके बाद मोहल्ले के लोग धनसार थाना भी गए और प्रभारी से पूर्व प्रेमी को न्याय दिलाने की मांग की.
पूर्व प्रेमी के घर तोड़फोड़
इस घटनाक्रम के बीच लड़की के पूर्व प्रेमी सूरज यादव के बिनोद नगर स्थित आवास पर तोड़फोड़ की गयी. शनिवार की रात तक़रीबन 10 से 10. 30 बजे के बीच कुछ लोग मोटरसाइकिल से सूरज के आवास पर पहुंचे और खपरैल मकान को तोड़ दिया. सूरज की मां सूमा देवी ने इस बाबत धनबाद सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज़ करायी है.
शिकायत के अनुसार भीम यादव, शंकर यादव, रामदेव यादव और राजेश यादव ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया और नहीं खोलने पर दीवार तोड़कर अंदर घुस गए. टीवी के पास रखा हुआ 1500 रुपया छीनकर ले गए . शिकायत में सूमा देवी ने अपने साथ मारपीट और दो गाय भी खोलकर ले जाने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement