धनबाद: फहीम खान के भतीजे चिकू खान को बैंकमोड़ पुलिस ने गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. चूड़ी कारोबारी तनवीर आलम उर्फ लड्डन पर गोलीबारी मामले में चिकू की गिरफ्तारी की गयी. बैंकमोड़ इंस्पेक्टर मो अलीमुद्दीन व थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
बैंकमोड़ इंस्पेक्टर ने बताया कि जख्मी तनवीर ने पूछताछ में गोली चलाने में बाद में चिकू का नाम लिया है. पुलिस अनुसंधान में चिकू के खिलाफ मामले में साक्ष्य भी मिले हैं. वासेपुर नवीनगर निवासी तनवीर उर्फ लड्डन को 15 जून की रात गोली मारी गयी थी.
तनवीर ने फहीम के भांजे प्रिंस व बंटी के अलावा ऋृतिक समेत दो अज्ञात के खिलाफ जान मारने की नीयत से गोली मारने की बात कही थी. केस बैंकमोड़ थाना में दर्ज है. पुलिस दबिश के कारण प्रिंस, बंटी व ऋृतिक ने कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. छानबीन व पूछताछ में लड्डन ने चिकू का नाम लिया. जिस आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गयी है. शुक्रवार को चिकू को जेल भेजा जायेगा.