आज सुबह 8.56 बजे से ही पंचमी तिथि
धनबाद : शहर में सरस्वती पूजा की तैयारियों जोरों पर हो रही है. शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ घर-घर विद्या की देवी की पूजा होती है. विद्या, बुद्धि व कला की देवी सरस्वती की पूजा रविवार को है. इस दिन पंचमी तिथि दिन के 10 बजे तक ही है. लेकिन उदया तिथि में पंचमी मिलने के कारण सारा दिन पंचमी तिथि मान्य होगा. इस कारण भक्त दिन भर पूजा-अर्चना कर सकेंगे. पंचमी तिथि शनिवार की सुबह 8.56 बजे लगेगा.
मां सरस्वती की प्रतिमा कई जगहों पर बन रही है. फिलहाल मां की प्रतिमा को फाइनल टच दिया जा रहा है. मूर्तिकार काम को अंतिम रूप दे रहे है़ं विभिन्न पूजा समितियां बजट के अनुसार प्रतिमा निर्माण का ऑर्डर देते हैं. किसी ने तीन, तो किसी ने 12 फीट ऊंची मां की मूर्ति के निर्माण का ऑर्डर दिया है़
सरस्वती पूजा के अवसर पर खुलेरहेंगे सरकारी विद्यालय
धनबाद. सरस्वती के पूजा के अवसर 10 फरवरी (रविवार) को सभी सरकारी विद्यालय खुल रहेंगे. इस दिन बच्चों को मध्याह्न भोजन में विशेष पकवान खिलाया जायेगा. इसको लेकर राज्य के प्रधान सचिव स्कूली शिक्षा एपी सिंह ने आदेश जारी कर राज्य के सभी जिला अधीक्षकों को इस दिन रविवार होने के बाद विशेष मध्याह्न भोजन की व्यवस्था करने को कहा है. बता दें कि संबंध में शहर के धैया मध्य विद्यालय के शिक्षक व एसआरपी राजकुमार वर्मा ने प्रधान सचिव से सरस्वती पूजा के अवसर पर बच्चों को मध्याह्न भोजन कराने की अनुमति देने का आग्रह किया था. उन्होंने अपने आग्रह में कहा था कि सरस्वती पूजा के अवसर वैसे विद्यालय बच्चे पूजा के लिए आयेंगे, लेकिन छुट्टी होने की वजह से तकनीकी रूप से उन्हें मध्याह्न भोजन नहीं दिया सकेगा.
बोर्ड परीक्षा में भी एमडीएम
इसके साथ ही आगामी 11 फरवरी को जिन परीक्षा केंद्रों पर आठवीं के छात्र बोर्ड परीक्षा देंगे, वहां पर इनके लिए मध्याह्न भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. एपी सिंह ने अपने आदेश में कहा है कि केंद्राधीक्षक इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षार्थी मध्याह्न भोजन करने के बाद ही केंद्र छोड़ेंगे.