Advertisement
बरोरा : झंडों से पटा इलाका काफी भीड़ जुटने की संभावना आयेंगे देश-प्रदेश के नेता
बरोरा : बरोरा थाना क्षेत्र के माथाबांध फुटबॉल मैदान में 03 फरवरी को कांग्रेस द्वारा आयोजित कांग्रेस लाओ देश बचाओ तथा हल्ला बोल पोल खोल रैली की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला अध्यक्ष बृजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बरोरा में इस रैली से धनबाद ही नहीं बल्कि प्रदेश का चुनावी शंखनाद होगा. […]
बरोरा : बरोरा थाना क्षेत्र के माथाबांध फुटबॉल मैदान में 03 फरवरी को कांग्रेस द्वारा आयोजित कांग्रेस लाओ देश बचाओ तथा हल्ला बोल पोल खोल रैली की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला अध्यक्ष बृजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बरोरा में इस रैली से धनबाद ही नहीं बल्कि प्रदेश का चुनावी शंखनाद होगा.
रैली संदेश देगा कि बाघमारा में किस दल का विधायक होगा. इस संबंध में पूर्व विधायक जलेश्वर महतो ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस की लहर चल रही है. झारखंड व केंद्र में भी कांग्रेस सत्ता पर काबिज होगी. पंडाल की चारों ओर होर्डिंग, झंडा व तोरणद्वार से पाट दिया गया है.
भीड़ को देखते हुए डुमरा सामुदायिक भवन, हरिणा, बड़ा पांडेयडीह, मुराइडीह हटिया, मंदरा सहित अन्य जगह पर पार्किंग स्थल बनाया गया है. कार्यक्रम स्थल पर दो मंच बनाया गया है. मौके पर लगनदेव यादव, रवींद्रनाथ पांडेय, रामरतन मंडल, राहुल महतो, मंसूर आलम, दीपू शर्मा, संजय महतो, रवि चौबे, सुरेंद्र यादव, मनोज महतो, संजय जायसवाल, बाबूलाल अंसारी, राम चौरसिया, विजय रवानी, इंदल यादव, राजेश्वर सिंह यादव, मनोज हाड़ी, किशोर किस्कू, सदानंद तिवारी, बासुकीनाथ लाला, सुनील रवानी आदि थे.
इधर, कांग्रेस प्रदेश सचिव रणविजय सिंह रैली को सफल बनाने के लिए शनिवार को सिजुआ, भदरीचक, मालकेरा,कतरास सहित अन्य जगहों में जनसंपर्क अभियान चलाकर रैली को सफल बनाने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement