धनसार : धनसार पुलिस ने सोमवार को अवैध कोयला लदा ट्रक (डबल्यूबी 37ए-0821) जब्त कर झरिया क्षेत्र में अवैध कोयला के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चालक संतोष दुबे और क्षेत्र के चर्चित तस्कर राधेश्याम चौबे को भी धर दबोचा. धनसार थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान के बयान पर मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया.
बताया जाता है कि इन दिनों इंडस्ट्री, एना, राइज एरिया, गुलगुलिया बस्ती, बर्फकल, गोपालीचक क्षेत्र में अवैध कोयला का गोरखधंधा बदस्तूर जारी है. पुलिस को रविवार की रात सूचना मिली कि इंडस्ट्री से एक ट्रक लोड होकर धनसार के रास्ते गोविंदपुर जानेवाला है. पुलिस ने चेक पोस्ट के पास चेकिंग लगा इस ट्रक को धर लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान का कहना है कि चालक के साथ ट्रक पर तस्कर राधेश्याम चौबे भी भैठा था.