19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो में बाइक का नंबर प्‍लेट लगाकर डीजल तस्‍करी करते पांच लोग गिरफ्तार

झरिया : बाइक का नंबर प्‍लेट लगाकर बेलोरो गाड़ी से डीजल की तस्‍करी करने वाले पांच लोगों को झरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. झरिया इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि झरिया धनबाद मुख्य मार्ग पर वाहन जांच के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बोलेरो पकड़ा गया. जिसमें बेलोरो संख्या जेएच 10 एएस 9354, […]

झरिया : बाइक का नंबर प्‍लेट लगाकर बेलोरो गाड़ी से डीजल की तस्‍करी करने वाले पांच लोगों को झरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. झरिया इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि झरिया धनबाद मुख्य मार्ग पर वाहन जांच के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बोलेरो पकड़ा गया. जिसमें बेलोरो संख्या जेएच 10 एएस 9354, पल्सर बाइक संख्या जेएच 10बीक्यू 5911 और होंडा साइन बाइक संख्या जेएच 10 बीपी 8167 जब्‍त की गयी.

साथ ही तस्कर मो शमशेर केन्दुआ थाना क्षेत्र के बीएनआर, राजू ( बोर्रागढ़ आठ नंबर), सचिन रवानी ( मटकुरीया), योगेन्द्र ठाकुर ( मटकुरीया), मो कुर्बान (झरिया थाना मोड़) को पुलिस ने पकड़ा है. जबकि, राकेश विश्वकर्मा भाग निकाला. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया.

जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि जब्त बेलोरो पर अंकित नंबर डीगवाडीह निवासी मो इशाक के पैशन बाइक का बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें