झरिया : साहू धर्मशाला कोयरीबांध में गुरुवार को जल संकट पर झरिया के लोगों की बैठक हुई. अध्यक्षता अनूप साव ने की. श्री साव ने कहा कि जलसंकट के खिलाफ 31 जनवरी को जमाडा कार्यालय के प्रस्तावित घेराव कार्यक्रम को एसडीओ पंकज झा व श्रवण कुमार ने जलापूर्ति करने का आश्वासन के बाद पांच दिनों के लिए स्थगित किया जाता है.
कहा कि जीतपुर में वाटर पाइप को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. उन्हें चिन्हित कर केस किया जाये. बैठक में उपेंद्र गुप्ता, देवी साव, विनोद कुमार साव, दिलीप केसरी, पुतुल साव, झुन्नू गुप्ता, नरेश साव, मनोज साव, बसंत अग्रवाल, राजेंद्र साव, दिनेश गुप्ता, मुगदार अहमद, राजेश साव आदि थे.
सुचारु रूप से जलापूर्ति को ले कांग्रेस की बैठक
ब्राह्मण धर्मशाला में गुरुवार को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता महेश शर्मा ने की. श्री शर्मा ने कहा कि झरिया में सुचारु रूप से जलापूर्ति को लेकर जमाडा एसडीओ को ज्ञापन सौंपा जायेगा, ताकि झरिया का जल संकट दूर हो सके. बैठक में प्रीतम रवानी, रामजी सिंह, राजा गुप्ता, जितेंद्र मोदक, अशोक वर्णवाल, कमल शर्मा, भोला सिंह, संजय वर्मा, राजेंद्र साव, बबलू अकेला, इम्तियाज , सद्दाम हुसैन, डबलू मंडल, करण कुमार, दीपक शर्मा आदि थे.
सीओ से वार्ता : झरिया में जल संकट दूर करने के लिए ‘परेशान झरिया जनता’ के बैनर तले नवीन वर्णवाल, साजिद हुसैन, संजय केसरी व अन्य ने झरिया सीओ व जमाडा के एसडीओ से वार्ता की. दोनों अधिकारियों ने शीघ्र जल संकट दूर करने का आश्वासन दिया. वहीं झरिया वाटर बोर्ड के अधिकारी एके सिंह ने कहा कि जामाडोबा वाटर बोर्ड से वाटर सप्लाई व स्टोरेज में थोड़ी परेशानी हो रही है.
दो तीन दिनों के बाद जलापूर्ति ठीक हो जायेगी. वार्ता में विकास जायसवाल, हरि नारायण, अजय गुप्ता, आनंद केसरी, गोलू केसरी, पंकज केसरी, सुनील तुलस्यान, चंदन गुप्ता, चिंटी साव, राहुल केसरी, रंजीत रवानी, अनमोल केसरी, लव गुप्ता, शेखर केसरी आदि थे.